बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर लकी अली के सुर बदल गए हैं। अब उन्होंने माफी मांगी है। लेकिन ठीक एक दिन पहले उन्होंने जावेद अख्तर पर निशाना साधा था। उन्होंने लोगों को जावेद जैसे न बनने की हिदायत देते हुए कहा कि वह बहुत ही खराब इंसान हैं। उन्होंने जावेद के एक पुराने वीडियो को लेकर उनपर तंज कसा था, जिसमें वो हिंदुओं से 'मुसलमान' ना बनने की हिदायत दे रहे थे।
अब लकी अली ने लिखा है, ''मेरा मतलब था कि अहंकार बदसूरत होता है... यह मेरी तरफ से एक गलत संदेश था... राक्षसों की भी भावनाएं हो सकती हैं और अगर मैंने किसी की राक्षसीता को ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी मांगता हूं...।'
लकी अली ने मांगी माफी!
जावेद और लकी अली का मामला क्या है?
बता दें कि फेमस सिंगर लकी अली ने सोशल मीडिया पर लेखक जावेद अख्तर पर कटाक्ष किया था। यह मुद्दा तब उठा जब जावेद अख्तर का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें वह देश के हिंदू समुदाय से मुस्लिम समुदाय की तरह न बनने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।
जावेद ने वीडियो में क्या कहा था?
जावेद इस वीडियो में 'शोले' फिल्म के एक सीन का जिक्र करते दिखे। इस सीन में धर्मेंद्र शिवजी की मूर्ति के पीछे छिपकर बोलते हैं और हेमा मालिनी (सोचती हैं) कि शिवजी उनसे बात कर रहे हैं। जावेद वीडियो में कहते हैं कि क्या आज भी ऐसा सीन हो सकता है? नहीं, मैं आज ऐसा कोई सीन नहीं लिखूंगा। क्या 1975 में (जब शोले रिलीज हुई थी) हिंदू नहीं थे? क्या कोई धार्मिक लोग नहीं थे? थे। सच कहूं तो, मैं यहां यह नहीं कह रहा हूं। राजू हिरानी और मैं पुणे में एक बड़े दर्शक वर्ग के सामने थे और मैंने कहा, 'मुसलमानों की तरह मत बनो। उन्हें अपने जैसा बनाओ। तुम मुसलमानों की तरह बन रहे हो। यह एक त्रासदी है।'
लकी अली ने कहा था- जावेद जैसे मत बनो
यह वीडियो एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। इरिना नाम की महिला ने वीडियो के साथ लिखा, 'इसलिए पश्चिम बंगाल की उर्दू अकादमी ने जावेद अख्तर, जो खुद को बुद्धिमान बताते हैं, उन्हें अपने यहां कार्यक्रम में नहीं बुलाया।' इसी पर सिंगर लकी अली ने रिएक्शन देते हुए लिखा था, 'जावेद अख्तर जैसे मत बनो, वह कभी भी ऑरिजिनल नहीं थे, वह बहुत ही खराब इंसान हैं।' इस पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। कुछ लोग जावेद अख्तर का साथ देते दिखे तो कुछ लकी अली का।
IANS इनपुट के साथ
अब लकी अली ने लिखा है, ''मेरा मतलब था कि अहंकार बदसूरत होता है... यह मेरी तरफ से एक गलत संदेश था... राक्षसों की भी भावनाएं हो सकती हैं और अगर मैंने किसी की राक्षसीता को ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी मांगता हूं...।'
लकी अली ने मांगी माफी!
what I meant was that arrogance is ugly.... it was a mistaken communique' on my part.... monsters may have feelings too and I apologise if I hurt anyones monstrosity.......
— Lucky Ali (@luckyali) October 22, 2025
जावेद और लकी अली का मामला क्या है?
बता दें कि फेमस सिंगर लकी अली ने सोशल मीडिया पर लेखक जावेद अख्तर पर कटाक्ष किया था। यह मुद्दा तब उठा जब जावेद अख्तर का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें वह देश के हिंदू समुदाय से मुस्लिम समुदाय की तरह न बनने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।
जावेद ने वीडियो में क्या कहा था?
जावेद इस वीडियो में 'शोले' फिल्म के एक सीन का जिक्र करते दिखे। इस सीन में धर्मेंद्र शिवजी की मूर्ति के पीछे छिपकर बोलते हैं और हेमा मालिनी (सोचती हैं) कि शिवजी उनसे बात कर रहे हैं। जावेद वीडियो में कहते हैं कि क्या आज भी ऐसा सीन हो सकता है? नहीं, मैं आज ऐसा कोई सीन नहीं लिखूंगा। क्या 1975 में (जब शोले रिलीज हुई थी) हिंदू नहीं थे? क्या कोई धार्मिक लोग नहीं थे? थे। सच कहूं तो, मैं यहां यह नहीं कह रहा हूं। राजू हिरानी और मैं पुणे में एक बड़े दर्शक वर्ग के सामने थे और मैंने कहा, 'मुसलमानों की तरह मत बनो। उन्हें अपने जैसा बनाओ। तुम मुसलमानों की तरह बन रहे हो। यह एक त्रासदी है।'
लकी अली ने कहा था- जावेद जैसे मत बनो
यह वीडियो एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। इरिना नाम की महिला ने वीडियो के साथ लिखा, 'इसलिए पश्चिम बंगाल की उर्दू अकादमी ने जावेद अख्तर, जो खुद को बुद्धिमान बताते हैं, उन्हें अपने यहां कार्यक्रम में नहीं बुलाया।' इसी पर सिंगर लकी अली ने रिएक्शन देते हुए लिखा था, 'जावेद अख्तर जैसे मत बनो, वह कभी भी ऑरिजिनल नहीं थे, वह बहुत ही खराब इंसान हैं।' इस पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। कुछ लोग जावेद अख्तर का साथ देते दिखे तो कुछ लकी अली का।
IANS इनपुट के साथ
You may also like
रूस की सबसे ग्लैमरस 'विषकन्या' की वापसी, पुतिन के सीक्रेट मिशन पर एजेंट अन्ना चैपमैन, खौफ खाते हैं पश्चिमी देश
2025 में सरकारी कर्मचारियों की पेंशन-प्लानिंग उलट-पुलट! 5 बदलाव जो आपकी जेब भर देंगे, मिस मत करना!
चीन और अमेरिका के बीच 24 से 27 अक्टूबर तक मलेशिया में व्यापार वार्ता
मुस्लिम जन क्रिकेट टूर्नामेंट पर बवाल: मुजफ्फरनगर में दो गुटों की भिड़ंत, भेदभाव के आरोप पर हंगामा, 8 का चालान
प्रियंका चोपड़ा फैमिली के साथ पहुंचीं बीच पर, नानी संग पूल में छलांग लगाती मालती, सर्फ पैर दिख रहा पानी के ऊपर