अगली ख़बर
Newszop

'मुझे बदनाम करने की साजिश...' पवन सिंह की बीवी ज्योति का 30Cr एलिमनी मांगने से इनकार, बच्चा ना होने पर छलका दर्द

Send Push
भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में है। उनकी बीवी ज्योति सिंह ने एलिमनी को लेकर नया बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है, क्योंकि 30 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगने की बात झूठी है। इसके अलावा शादी के 7 साल बाद भी बच्चा ना होने पर उनका दर्द छलका है।

मालूम हो कि पवन सिंह के वकील ने दावा किया था कि ज्योति सिंह ने 30 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी है। पर ज्योति ने इसे झूठ बताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई पैसे नहीं मांगे हैं और ये उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा, 'कोर्ट में प्रक्रिया होती है, उसमें भरण-पोषण की बात होती है। लेकिन ये तय रकम नहीं होती है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कभी 30 करोड़ रुपये की डिमांड नहीं की है। कोई इसे साबित कर देगा तो वो सजा भुगतने को तैयार हैं।'

तलाक नहीं लेना चाहती हैं ज्योति

ज्योति ने ये भी कहा कि जब तक पवन सिंह से उनका तलाक नहीं हो जाता है, तब तक वो उनकी बीवी कहलाना पसंद करेंगी और उनक वाइफ ही रहेंगी। उन्होंने कहा कि वो भारतीय नारी हैं और शादी का बहुत महत्व होता है। इसलिए वो ये भी कोशिश करेंगी कि उनका तलाक ना हो।

शादी के 7 साल बाद भी नहीं हुए बच्चे
ज्योति का शादी के 7 साल बाद भी बच्चे नहीं होने पर दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि छठ पर दुख होता है, जब बच्चे नहीं होने के कारण वो ये महाव्रत नहीं कर पाती हैं। जब वो दूसरी औरतों को अपने बच्चों के साथ छठ करते हुए देखती हैं तो उनकी आंखें गीली हो जाती हैं।

परिवार ने भी बना ली है दूरी
ज्योति का कहना है कि पवन सिंह ही नहीं, उनका परिवार भी उनसे बात नहीं करता है और दूरी बना ली है। उन्होंने कई बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें