नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से बात की है। दोनों के बीच ये बातचीत फोन पर हुई है। भारतीय विदेश मंत्री की ये बातचीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि भूकंप के कारण तालिबान में बड़े स्तर पर तबाही मची हुई है। बताया जा रहा है कि इस भूकंप के कारण वहां 7 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 150 लोग घायल हो गए हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज (3 नवंबर) अफगानिस्तान के तालिबानी विदेश मंत्री मुत्ताकी से फोन पर बात की। उन्होंने उत्तरी प्रांत बल्ख, समांगन और बगलान में आए भूकंप के बाद हुई हानि को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बातचीत के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी।
भारत से पहुंचाई जा रही राहत सामग्रीएस जयशंकर ने अपनी पोस्ट में जानमाल के नुकसान पर भारत की ओर से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पुष्टि की कि प्रभावित समुदायों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है और दवाओं की और आपूर्ति जल्द ही पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने अपनी यात्रा के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर चर्चा की। जयशंकर ने भारत और अफगानिस्तान के बीच लोगों के बीच बेहतर होते संपर्कों का स्वागत किया।
भारत में भी दर्ज किए गए हल्के झटकेबता दें कि अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप ने लोगों में दहशत फैला दी है। 6.3 तीव्रता के इस भूकंप में अब तक 7 लोगों की मौत और 150 से ज्यादा घायल होने की खबर है। झटके इतने तेज थे कि लोगों ने कहा कि ऐसा भूकंप पहले कभी महसूस नहीं हुआ। कई घरों में दरारें पड़ गईं और खिड़कियों के शीशे टूट गए। इसका असर अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान तक महसूस किया गया। भारत के उत्तरी हिस्सों में भी हल्के झटके दर्ज हुए।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज (3 नवंबर) अफगानिस्तान के तालिबानी विदेश मंत्री मुत्ताकी से फोन पर बात की। उन्होंने उत्तरी प्रांत बल्ख, समांगन और बगलान में आए भूकंप के बाद हुई हानि को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बातचीत के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी।
Called FM Mawlawi Amir Khan Muttaqi of Afghanistan this afternoon to convey condolences at the loss of lives in the earthquake that struck Balkh, Samangan and Baghlan provinces.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 3, 2025
Indian relief material for the earthquake impacted communities is being handed over today. Further…
भारत से पहुंचाई जा रही राहत सामग्रीएस जयशंकर ने अपनी पोस्ट में जानमाल के नुकसान पर भारत की ओर से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पुष्टि की कि प्रभावित समुदायों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है और दवाओं की और आपूर्ति जल्द ही पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने अपनी यात्रा के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर चर्चा की। जयशंकर ने भारत और अफगानिस्तान के बीच लोगों के बीच बेहतर होते संपर्कों का स्वागत किया।
MEA tweets, "Reaffirming its support to the Afghan people, India delivers food items for the families affected by the earthquake." https://t.co/5sou2vyhjP pic.twitter.com/jscAtUgZx9
— ANI (@ANI) November 3, 2025
भारत में भी दर्ज किए गए हल्के झटकेबता दें कि अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप ने लोगों में दहशत फैला दी है। 6.3 तीव्रता के इस भूकंप में अब तक 7 लोगों की मौत और 150 से ज्यादा घायल होने की खबर है। झटके इतने तेज थे कि लोगों ने कहा कि ऐसा भूकंप पहले कभी महसूस नहीं हुआ। कई घरों में दरारें पड़ गईं और खिड़कियों के शीशे टूट गए। इसका असर अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान तक महसूस किया गया। भारत के उत्तरी हिस्सों में भी हल्के झटके दर्ज हुए।
You may also like

रित्विक घटक: विभाजन के दर्द को सिनेमा में जीवित करने वाला

अमित ठाकरे का प्रकाश सुर्वे पर तीखा हमला: मराठी भाषा का अपमान

युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा




