Next Story
Newszop

'बिग बॉस' पर फूटे अभिषेक मल्हान, कहा- कुनिका जी टॉप 7 में ऑटोमैटिकली पहुंचेंगी, लोग बोले- इतना सच नहीं कहना था

Send Push
अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान 'बिग बॉस' के घर का चप्पा-चप्पा छान चुके हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 2' का हिस्सा रह चुके अभिषेक मल्हान ने अब 'बिग बॉस 19' को कंटेस्टेंट को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कुनिका सदानंद की तुलना अपने सीजन में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट से की है। फुकरा इंसान का कहना है कि 'बिग बॉस' उन्हें कैसे भी टॉप 7 तक तो ले ही आएंगे।



अभिषेक यूट्यूब लाइव पर इस रिएलिटी शो को लेकर बातें कीं। उन्होंने कहा कि कुनिका जी तो टॉप 7 में ऑटोमैटिकली पहुंचेंगी। फुकरा ने कहा- वो हमेशा सेफ रहेंगी।





'कुनिका जी तो टॉप 7 में ऑटोमैटिकली पहुंचेंगी'फुकरा इंसान ने कहा, 'एक बात बोलूं, बिग बॉस एकदम फेयर है। कुनिका जी नॉमिनेट हो गईं और फिर एकदम से उनको सुपर पावर मिल गई। फिर वो शेर हो गई और नगमा को बाहर निकाल दिया। समझ लो बिग बॉस कितना फेयर है। बिग बॉस इतना फेयर है कि पिछले सीजन में पूजा जी को टॉप 5 में ले गए। इस सीजन में कुनिका जी तो टॉप 7 में ऑटोमैटिकली पहुंचेंगी।'



'कोई बिग बॉस का फेवरेट होगा'अभिषेक कहते हैं, 'समझो न यार, वो कैरक्टर है, वो कैरक्टर को नहीं छोड़ सकते। बिग बॉस के घर में हमेशा रहता है..वो एक पैटर्न बनता हुआ आया है। कोई हीरो बनेगा, कोई विलन बनेगा। कोई बिग बॉस का फेवरेट होगा। वो पैटर्न है। ओवर द टॉप लोग तो चाहिए। अच्छे-शरीफ लोग बाय-बाय। जब तक वो कैरक्टर नहीं होगा तब तक वो बिग बॉस में रहना डिजर्व नहीं करता।'







'उफ्फ अभिषेक इस बिग बॉस गेम को बहुत अच्छे से जानते हैं'अब अभिषेक की बातें सुनकर लोगों ने भी काफी कुछ कहना शुरू किया है। एक ने कहा है, 'इतना सच नहीं कहना था क्योंकि सच कुच लोगों को हजम नहीं होता। एक ने कहा, 'उफ्फ अभिषेक इस बिग बॉस गेम को बहुत अच्छे से जानते हैं..वो पूजा के लिए भी सही कहा था...रजत के लिए भी और अब कुनिका के लिए भी...असली मास्टरमाइंड।'

Loving Newspoint? Download the app now