नई दिल्ली:  महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले ने देशभर में फैंस दीवाने दिखे। जैसे ही भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजों ने मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश की, वैसे ही पब, बार और रेस्टोरेंट्स तालियों और हूटिंग से गूंज उठे। हर बाउंड्री के साथ लोगों ने जश्न मनाया। किसी ने झंडा लहराया, तो किसी ने 'इंडिया-इंडिया' के नारे लगाए।   
   
दिल्ली केअलग अलग इलाकों में छाया रहा खुमार
कनॉट प्लेस से लेकर साकेत, राजौरी गार्डन, मायापुरी, साउथ एक्स समेत दिल्ली के अलग अलग रेस्टोरेंट में क्रिकेट का खुमार छाया रहा। बड़ी स्क्रीन से लेकर चौक्के छक्कों के शोर के बीच लाइव कमेंट्री ने लोगों के अंदर ऐसा जोश भरा कि पूरा रेस्टोरेंट इंडिया इंडिया के नारों से गूंज उठा। फाइनल मैच का पहला सिक्स शेफाली के बल्ले से निकला।
   
शेफाली की बेबाक बल्लेवाजी देख नाचते दिखे लोग
15 वें ओवर की तीसरी गेंद पर फ्रंट फुट पर शेफाली ने सीधा हवाई शॉट खेला। वह अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गई है। शेफाली की बेबाक बल्लेबाजी देख दर्शक स्कीन के सामने नाचते हुए दिखे। हालांकि, शेफ शतक बनाने से चूक गई। वह 87 बनाकर आउट हुई। जिससे लोग निः हो गए। हालांकि जोश का हारा यहां नहीं थमा।
   
कैफे वालों ने दिए स्पेशल ऑफर
बल्लेबाजी के साथ ही शेफ गेंदबाजी में कमाल कर दिया। जिस वजह से दिल्ली की सड़कों पर शेफ के नारे गूंज उठे। वहीं, मायापुरी में बार और कैफे ने सामान्य दिनों अपेक्षा अधिक भीड़ थी। यहां क्रि प्रेमियों ने लिए विशेष ऑफर दिए लोगों घर के बजाय यहां मैच देख खाने पीने का भी लुत्फ उठाया।
   
  
दिल्ली केअलग अलग इलाकों में छाया रहा खुमार
कनॉट प्लेस से लेकर साकेत, राजौरी गार्डन, मायापुरी, साउथ एक्स समेत दिल्ली के अलग अलग रेस्टोरेंट में क्रिकेट का खुमार छाया रहा। बड़ी स्क्रीन से लेकर चौक्के छक्कों के शोर के बीच लाइव कमेंट्री ने लोगों के अंदर ऐसा जोश भरा कि पूरा रेस्टोरेंट इंडिया इंडिया के नारों से गूंज उठा। फाइनल मैच का पहला सिक्स शेफाली के बल्ले से निकला।
शेफाली की बेबाक बल्लेवाजी देख नाचते दिखे लोग
15 वें ओवर की तीसरी गेंद पर फ्रंट फुट पर शेफाली ने सीधा हवाई शॉट खेला। वह अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गई है। शेफाली की बेबाक बल्लेबाजी देख दर्शक स्कीन के सामने नाचते हुए दिखे। हालांकि, शेफ शतक बनाने से चूक गई। वह 87 बनाकर आउट हुई। जिससे लोग निः हो गए। हालांकि जोश का हारा यहां नहीं थमा।
कैफे वालों ने दिए स्पेशल ऑफर
बल्लेबाजी के साथ ही शेफ गेंदबाजी में कमाल कर दिया। जिस वजह से दिल्ली की सड़कों पर शेफ के नारे गूंज उठे। वहीं, मायापुरी में बार और कैफे ने सामान्य दिनों अपेक्षा अधिक भीड़ थी। यहां क्रि प्रेमियों ने लिए विशेष ऑफर दिए लोगों घर के बजाय यहां मैच देख खाने पीने का भी लुत्फ उठाया।
You may also like

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा

पाकिस्तानी ISI और दाऊद इब्राहिम का हिंदू और गैर-मुस्लिम देशों के खिलाफ नया प्लान, फैला रहे 'नार्को-जिहाद', भारत की बढ़ी चिंता

एक बब्बर शेर अर्ज है...




