जितेश शर्मा आरसीबी की जीत के सबसे बड़े हीरो
लखनऊ के खिलाफ मैच में आरसीबी की कप्तानी करने वाले जितेश शर्मा ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया। रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद जितेश ने मयंक अग्रवाल के साथ ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 33 गेंद में नाबाद 85 रनों की पारी खेली। इस शानदार बल्लेबाजी के कारण ही आरसीबी ने लखनऊ के खिलाफ 8 गेंद रहते ही जीत हासिल की। सिर्फ जीत ही नहीं, जितेश ने टीम के लिए पहले क्वालिफायर को सुनिश्चित कर एक नया जीवन दे दिया।
विराट कोहली ने रखी आरसीबी के लिए जीत की नींव
जितेश शर्मा के अलावा आरसीबी के लिए जिस खिलाड़ी ने जीत की नींव रखी वे विराट कोहली थे। लखनऊ के खिलाफ 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे विराट ने सधी हुई बल्लेबाजी की और टीम के लिए 30 गेंद में 54 रनों की पारी खेली। आउट होने से पहले उन्होंने फिल साल्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप भी की थी।
मयंक अग्रवाल ने भी आरसीबी के लिए दिखाया दम
लखनऊ के खिलाफ इस मैच में मयंक अग्रवाल का भी शानदार कैमियो रहा। मयंक अग्रवाल ने आरसीबी के लिए इस अहम मैच में 23 गेंद में 41 रनों की नाबाद पारी खेलकर जितेश शर्मा का बेहतरीन साथ निभाया। मयंक को आरसीबी के लिए इस सीजन में देवदत्त पडिक्कल की जगह खेलने का मौका मिला है। इस तरह लखनऊ के खिलाफ मैच में उन्होंने फ्रेंचाइजी को उन्हें चुनने के फैसले को सही साबित कर दिया।
क्रुणाल पंड्या का गेंदबाजी में रहा अहम योगदान

बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या का बहुत ही अहम योगदान रहा। एक तरफ जहां लखनऊ के बल्लेबाज कोहराम मचा रहे थे तो दूसरी तरफ क्रुणाल ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन वह बाकी गेंदबाजों से काफी किफायती रहे। इस तरह क्रुणाल पंड्या का भी आरसीबी की इस जीत में अहम योगदान रहा।
आरसीबी के लिए पहले मैच में नुवान छाए तुषारा
आरसीबी के लिए आईपीएल में पहला मैच खेलने उतरे तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने भी कमाल किया। लखनऊ के लिए जब ऋषभ पंत और मिचेल मार्श कहर बरपा रहे थे तो उस समय नुवान ने रनगति को रोकने का काम किया। नुवान ने अपने चार के स्पेल में सिर्फ 26 रन दिए और एक महत्पूर्ण विकेट भी हासिल किया। यही कारण है कि नुवान आरसीबी की जीत के सबसे बड़े हीरो में से एक रहे।
You may also like
निवेश करने के लिए ये स्कीम लोगों के बीच हैं काफी लोकप्रिय, जानें 5 साल के निवेश पर कौन सी स्कीम में कितना रिटर्न
स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में चार बच्चों सहित छह घायल, पांच ट्रामा सेंटर रेफर
काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ओपन जिम का मॉडल प्रस्तुत किया
दो राज्यों में सक्रिय गौ तस्कर फैजान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
D. Subbarao Advocated Reforms In UPSC Examination : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव ने यूपीएससी परीक्षा में सुधारों का लिया पक्ष