Next Story
Newszop

दूल्हे का सेहरा चमचमाता लगता है! शादी में पगड़ी पर लगाई ऐसी चीज, लोग बोले- टेक्नोलॉजी अब हाथ से निकल चुकी है

Send Push
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है… अरे, अरे रुकिए आप और आगे इस गाने के बोल गुनगुनाएं, उससे पहले बता दें कि इस गाने से वायरल वीडियो को कोई लेना देना नहीं है। लेकिन दूल्हे ने जो सेहरा पहना है, उसकी वजह से वह इंटरनेट यूजर्स की Instagram फीड पर बार-बार आ रहा है। दरअसल, दूल्हे ने अपने मुकुट के साथ एक खास एक्सपेरीमेंट किया है।

लोग शादी-ब्याह में अलग दिखने के लिए बेहतरीन शेरवानी सिलवाते है और अच्छा-सा ‘सेहरा’ खरीदते हैं। लेकिन बंदे ने इलेक्ट्रॉनिक सेहरा पहना हुआ है। जिसे देखने के बाद इंटरनेट की जनता को मौज आ गई है। जहां कुछ लोग दूल्हे का यूनिक लुक देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वहीं कई लोग इसे इंटरनेट की वायरल लैंग्वेज में ‘टेक्नोलॉजिया’ बता रहे हों। कुछ भी लेकिन यह Reel अब भयंकर तरह से वायरल हो गई है।
दूल्हे का चमचमाता सेहरा… image

मंडप में बैठे दूल्हा, पंडित जी के हिसाब से रस्मों का पालन कर रहा है। लेकिन वायरल वीडियो में जो सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाली चीज है, वह उसका ‘सेहरा’ है। जिस पर टॉर्च वाली बैटरी की मदद से चमचमाने वाली कई रंगों की लाइट लगी हुई है। जो फटाफट रंग बदल रही है। पूरी रस्म के दौरान दूल्हे के सिर पर वह लाइट टिमटिमाती रहती है, जो लोगों को बेहद प्यारी लगती है।

नीले रंग का सूट पहने हुए और हाथों में मेहंदी लगाए हुए दूल्हे का यह मात्र 7 सेकंड का वीडियो इंटरनेट पर जमकर व्यूज बटोरता है। इस Reel को अब तक 4 करोड़ 71 लाख के ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट को 12 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वहीं पोस्ट पर साढ़े 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।


​टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल…
​​Instagram पर इस Reel को @x__saurav__10k नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए ‘टेक्नोलॉजी’ लिखा है। महज 5 दिन पहले इंटरनेट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो ने लोगों को काफी एंटरटेन किया है और जमकर प्रतिक्रिया बटोरी है।
बैटरी कही अंदर रखना था… image

जाहिरतौर पर ऐसी Reels इंटरनेट पर जमकर कमेंट्स बटोरती है। क्योंकि इनमें कुछ न होते हुए भी लोगों को हंसाने के लिए बहुत कुछ होते हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है। दूसरे यूजर ने कहा कि लगता है भाई इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियर है। तीसरे यूजर ने लिखा कि सोलर प्लेट भी लगाया जा सकता है। चौथे यूजर ने कहा कि टेक्नोलॉजी अब हाथ से निकल चुकी है।

Loving Newspoint? Download the app now