बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह के निधन से हर कोई स्तब्ध है। 74 की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने पीछे पत्नी मधु शाह को छोड़ गए। जिनकी हालत देखकर हर किसी का कलेजा पसीज रहा है। 25 अक्टूबर को अभिनेता का देहांत हुआ था और 26 को अंतिम संस्कार। वहीं, 27 अक्टूबर को प्रार्थना सभी रखी गई, जहां पर टीवी-फिल्म जगत की तमाम हस्तियां पहुंची। लेकिन नजरें बीवी पर ही टिकी रहीं।
सोशल मीडिया पर सतीश शाह की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जहां वह खोई-खोई नजर आ रही हैं। उनका सुहाग उजड़ गया है। और इस बात से वह शायद जानकर भी अनजान हैं। क्योंकि उन्हें अल्जाइमर है। वह चीजें भूल जाती हैं। इसी के कारण एक्टर ने अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था, जिससे वह उनकी देखभाल कर सकें। लेकिन वह फेल हुई और वह गुजर गए।
सतीश शाह की पत्नी मधु का मायूस चेहरा
मधु शाह और सतीश शाह की कौई संतान नहीं। दोनों ने अकेले ही जीवन बिताने का तय किया था। अब प्रेयर मीट से जो इनका वीडियो सामने आया है, उसमें माथे पर लाल बिंदी, गले में मंगलसूत्र और खादी का कुर्ता पहने वह नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर कोई हाव-भाव नहीं। गुमसुम सी नजर आ रही हैं। इनकी ये स्थिति देख ऐसा लग रहा, मानो उन्हें ये याद ही नहीं कि पति अब नहीं रहे। अल्जाइमर के असर की वजह से वह न गम में हैं और न खुश।
सतीश शाह की पत्नी को देख फटा लोगों का कलेजा
लोगों ने मधु के वीडियो पर रिएक्ट किया है। एक ने लिखा, 'प्लीज भगवान इन्हें हिम्मत दीजिए, जिससे वह इस दुख को सहन कर सकें।' एक ने लिखा, 'प्लीज अपना ध्यान रखिए मैम' एक ने लिखा, 'पत्नी की दुनिया ही चली जाती है पति के जाने के बाद।' एक ने लिखा, 'कहने के लिए कुछ नहीं, आप बस मजबूत रहिए।' एक ने लिखा, 'बहुत मुश्किल समय।' एक ने लिखा, 'इनके लिए दुख हो रहा है। उम्मीद है कि इनकी देखभाल करने वाला कोई होगा।' एक ने लिखा, 'बच्चे होते तो ठीक रहता।' एक ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि इन्होंने अपने पति का कुर्ता पहना है।'
सोशल मीडिया पर सतीश शाह की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जहां वह खोई-खोई नजर आ रही हैं। उनका सुहाग उजड़ गया है। और इस बात से वह शायद जानकर भी अनजान हैं। क्योंकि उन्हें अल्जाइमर है। वह चीजें भूल जाती हैं। इसी के कारण एक्टर ने अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था, जिससे वह उनकी देखभाल कर सकें। लेकिन वह फेल हुई और वह गुजर गए।
सतीश शाह की पत्नी मधु का मायूस चेहरा
मधु शाह और सतीश शाह की कौई संतान नहीं। दोनों ने अकेले ही जीवन बिताने का तय किया था। अब प्रेयर मीट से जो इनका वीडियो सामने आया है, उसमें माथे पर लाल बिंदी, गले में मंगलसूत्र और खादी का कुर्ता पहने वह नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर कोई हाव-भाव नहीं। गुमसुम सी नजर आ रही हैं। इनकी ये स्थिति देख ऐसा लग रहा, मानो उन्हें ये याद ही नहीं कि पति अब नहीं रहे। अल्जाइमर के असर की वजह से वह न गम में हैं और न खुश।
सतीश शाह की पत्नी को देख फटा लोगों का कलेजा
लोगों ने मधु के वीडियो पर रिएक्ट किया है। एक ने लिखा, 'प्लीज भगवान इन्हें हिम्मत दीजिए, जिससे वह इस दुख को सहन कर सकें।' एक ने लिखा, 'प्लीज अपना ध्यान रखिए मैम' एक ने लिखा, 'पत्नी की दुनिया ही चली जाती है पति के जाने के बाद।' एक ने लिखा, 'कहने के लिए कुछ नहीं, आप बस मजबूत रहिए।' एक ने लिखा, 'बहुत मुश्किल समय।' एक ने लिखा, 'इनके लिए दुख हो रहा है। उम्मीद है कि इनकी देखभाल करने वाला कोई होगा।' एक ने लिखा, 'बच्चे होते तो ठीक रहता।' एक ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि इन्होंने अपने पति का कुर्ता पहना है।'
You may also like

छठ पूजा : एक ज्योतिषीय एवं आध्यात्मिक संवाद

उत्तराखंड चुनाव आयोग को 'सुप्रीम 'राहत...दो लाख का जुर्माना किया माफ; जानें क्या है पूरा मामला

8th Pay Commission FAQ: 8वां वेतन आयोग: कब से लागू, रिपोर्ट आने में कितना वक्त, कैसे कैलकुलेशन? जानें हर सवाल का जवाब

मंदसौरः निजी क्लिनिक पर इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

मदरसा इंटर कालेज में विदेशी फंडिंग की आशंका पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित




