नई दिल्ली: इस समय सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक ट्रेन का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो दिल्ली के सराय रोहिल्ला से जोधपुर जाने वाली ट्रेन 22482 का बताया जाता है। इसमें दिख रहा है कि रेलवे सुरक्षा बल या RPF का एक जवान एक रेल यात्री को पीट रहा है। वह यात्री को चलती ट्रेन में खुले दरवाजे की तरफ धकेलने की कोशिश कर रहा है। इस घटना का वीडियो जो एक्स पर डाला गया है, उसमें बताया गया है कि पैसेंजर को रेलवे की पुलिस चलती ट्रेन से धक्का देने की कोशिश कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि दूसरे यात्री आरपीएफ के जवान की इस कोशिश का विरोध कर रहे हैं।
वीडियो में क्या दिख रहा है?ट्रेन का यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि आरपीएफ का एक जवान एक यात्री से सवाल कर रहा है। आरोप है कि वह यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहा था। आरपीएफ के जवान ने उसे जुर्माना भरने या अगले स्टेशन पर उतरने को नहीं कह रहा है। बल्कि सीधे-सीधे बल प्रयोग कर रहा है। वीडियो में यात्री उस जवान से रुकने की गुहार लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। जबकि जवान उसे लगातार पीटे जा रहा है।
यूजर ने क्या लिखाएक X यूजर ने लिखा, "अगर यह लड़का बिना टिकट यात्रा कर रहा है, तो उस पर जुर्माना लगाओ, या उसे अगले स्टेशन पर उतार दो। लेकिन उसे चलती ट्रेन से क्यों फेंक रहे हो? वर्दी पहनने से कोई भगवान नहीं बन जाता।" इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने रेल मंत्रालय और RPF महकमे से उस जवान पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
RPF का भी बयान आया हैइस मामले पर लोगों के गुस्से को देखते हुए, RPF के दिल्ली डिवीजन की तरफ से जवाब आया है। इसमें बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे जवान को दया बस्ती में RPF रिजर्व लाइन में भेज दिया गया है। इसे आम आदमी की भाषा में कहें तो उस जवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही, इस मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
कब की है घटनाबयान में बताया गया है कि यह घटना 18 अगस्त, 2025 को दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर हुई। ट्रेन नंबर 22482 अलार्म चेन खींचने के बाद रुकी थी। RPF का कहना है कि कांस्टेबल ने उस आदमी को सिर्फ इसलिए ट्रेन से निकालने की कोशिश की क्योंकि वह अपनी पहचान नहीं बता पाया। RPF ने यह भी कहा कि ट्रेन उस समय प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। इसलिए, यात्री को चलती ट्रेन से धक्का देने का आरोप गलत है।
लोगों की क्या प्रतिक्रिया है?RPF के स्पष्टीकरण के बाद भी, कई सोशल मीडिया यूजर्स अफसर के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि भले ही यात्री ने चेन खींची हो या बिना टिकट यात्रा कर रहा हो, जवान का इस तरह से पेश आना गलत था। लोगों का कहना है कि उस जवान को इतना गुस्सा नहीं करना चाहिए था। इस घटना के बाद, रेल मंत्रालय ने RPF को यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी है। मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई RPF अफसर गलत व्यवहार करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में क्या दिख रहा है?ट्रेन का यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि आरपीएफ का एक जवान एक यात्री से सवाल कर रहा है। आरोप है कि वह यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहा था। आरपीएफ के जवान ने उसे जुर्माना भरने या अगले स्टेशन पर उतरने को नहीं कह रहा है। बल्कि सीधे-सीधे बल प्रयोग कर रहा है। वीडियो में यात्री उस जवान से रुकने की गुहार लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। जबकि जवान उसे लगातार पीटे जा रहा है।
दिल दहला देने वाला वीडियो! भारतीय पुलिस ने निर्दोष शख्स को ट्रेन से बाहर फेंकने की कोशिश 🚨@CMOfficeUP @RailMinIndia @RahulGandhi @timesofindia @htTweets @rpbreakingnews pic.twitter.com/cZalJU1LLp
— Nehal (@nehal076) August 19, 2025
यूजर ने क्या लिखाएक X यूजर ने लिखा, "अगर यह लड़का बिना टिकट यात्रा कर रहा है, तो उस पर जुर्माना लगाओ, या उसे अगले स्टेशन पर उतार दो। लेकिन उसे चलती ट्रेन से क्यों फेंक रहे हो? वर्दी पहनने से कोई भगवान नहीं बन जाता।" इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने रेल मंत्रालय और RPF महकमे से उस जवान पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
RPF का भी बयान आया हैइस मामले पर लोगों के गुस्से को देखते हुए, RPF के दिल्ली डिवीजन की तरफ से जवाब आया है। इसमें बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे जवान को दया बस्ती में RPF रिजर्व लाइन में भेज दिया गया है। इसे आम आदमी की भाषा में कहें तो उस जवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही, इस मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
Considering the seriousness of the incident ,the RPF staff in the above video has been attached to reserve line and probe has been ordered under supervision of gazetted officer. @RailwaySeva @RailMinIndia @RPF_INDIA
— RPF Delhi Division (@rpfnrdli) August 20, 2025
कब की है घटनाबयान में बताया गया है कि यह घटना 18 अगस्त, 2025 को दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर हुई। ट्रेन नंबर 22482 अलार्म चेन खींचने के बाद रुकी थी। RPF का कहना है कि कांस्टेबल ने उस आदमी को सिर्फ इसलिए ट्रेन से निकालने की कोशिश की क्योंकि वह अपनी पहचान नहीं बता पाया। RPF ने यह भी कहा कि ट्रेन उस समय प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। इसलिए, यात्री को चलती ट्रेन से धक्का देने का आरोप गलत है।
लोगों की क्या प्रतिक्रिया है?RPF के स्पष्टीकरण के बाद भी, कई सोशल मीडिया यूजर्स अफसर के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि भले ही यात्री ने चेन खींची हो या बिना टिकट यात्रा कर रहा हो, जवान का इस तरह से पेश आना गलत था। लोगों का कहना है कि उस जवान को इतना गुस्सा नहीं करना चाहिए था। इस घटना के बाद, रेल मंत्रालय ने RPF को यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी है। मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई RPF अफसर गलत व्यवहार करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' का पहला मस्ती भरा गाना 'भाई वकील है' रिलीज
फरीदाबाद : सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बदनाम करने के आरोप में दो गिरफ्तार
सोनीपत: सद्भावना दिवस पर छात्रों ने दिया एकता और भाईचारे का संदेश
एमडीयू देश में शिक्षक प्रशिक्षण का बनेगा सशक्त केंद्र:प्रो. राजबीर सिंह
सोनीपत में रोजाना 650 टन कचरे से बनती है बिजली: मेयर