Next Story
Newszop

Happy Bada Mangal 2025 Wishes: बड़ा मंगल 2025 के लिए शुभकामनाएं, संदेश, इमेजेज, स्टेटस और कोट्स

Send Push
बड़ा मंगल के शुभकामना संदेश: बड़ा मंगल 2025 की शुरुआत 13 मई से हो रही है और यह पर्व 10 जून तक पांच मंगलवारों तक मनाया जाएगा। यह दिन श्रीराम भक्त हनुमान जी को समर्पित है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान सहित कई जगहों पर विशेष पूजा, भंडारे और धार्मिक आयोजन होते हैं। भक्तजन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करते हैं, मंदिरों में दर्शन करते हैं और सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं साझा करते हैं। जय बजरंगबली! बड़ा मंगल पर हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहे। image1. कण-कण में विष्णु बसें, जन-जन में श्रीराम,प्राणों में मां जानकी, मन में बसे हनुमान।पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!2. बजरंगी भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर,दाता अर्ज सुन लो मेरी अब,हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,पूरी कर दो तुम कामना मेरी।बड़े मंगल की शुभकामनाएं! image3. दुख और कष्टों का नाश होता है,जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,सब संकट का विनाश होता है।बड़े मंगल की शुभकामनाएं!4. जिनको श्रीराम का वरदान है,गदा धारी जिनकी शान है,बजरंगी जिनकी पहचान है,संकट मोचन वो तो हनुमान है।बड़े मंगल की शुभकामनाएं! image5. हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,करते तुम भक्तों के सपने पूरेमां अंजनि के तुम हो राजदुलारेराम-सीता को लगते सबसे प्यारे।बड़े मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!6. जय बजरंगबली! बड़ा मंगल पर हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहे।Happy Bada Mangal 2025! image7. संकट मोचन हनुमान जी के चरणों में शीश झुकाते हैं,हर मंगल आपके जीवन में खुशहाली लाए।बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!8. शक्ति, भक्ति और विश्वास का प्रतीक है बड़ा मंगल।हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन मेंहर संकट दूर हो और खुशियों की वर्षा हो।बड़ा मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं! image9. जय बजरंगबली!आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो,हनुमान जी के आशीर्वाद सेआपके घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे।बड़ा मंगल की शुभकामनाएं!10. संकट मोचन हनुमान जीआपकी सभी परेशानियों का अंत करें,आपको स्वस्थ, सुरक्षित और सफल बनाएं।बड़ा मंगल पर यही शुभकामना है!
Loving Newspoint? Download the app now