ऑफिस में एम्प्लॉई पर बॉस का गुस्सा करना लाजमी है, लेकिन उसका भी एक दायरा होता है। बेंगलुरु में एक महिला के साथ बॉस ने गुस्से में ऐसी हरकत की, जो बेहद शर्मनाक थी। इसे सुनकर लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है।
महिला ने अपने साथ ऑफिस में हुई एक दुखद घटना को लेकर लोगों का ध्यान खींचा है। उन्होंने बताया कि उनके मैनेजर ने गुस्से में आकर उनके चेहरे पर माउस फेंक दिया था। इस घटना के बाद वह बहुत सदमे में थीं।
मैनेजर ने मुंह पर फेंका माउसमहिला ने अपना नाम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इस बारे में पहली बार पिछले साल 'टेक रोस्ट शो' के दौरान खुलकर बात की थी। अब उस बातचीत का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और वह तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला एक प्रोडक्ट डिजाइनर हैं और बेंगलुरु में 'टेक रोस्ट शो' में दर्शक बनकर गई थीं। जब शो में उनसे पूछा गया कि उनका सबसे बुरा नौकरी का अनुभव कौन-सा रहा है, तो उन्होंने ये घटना शेयर की।
महिला को पहुंचा गहरा सदमाउन्होंने बताया कि यह उस समय की बात है जब वह मुंबई में एक कंपनी में काम कर रही थीं। अपने आखिरी दिन उनके मैनेजर ने उन्हें एक जरूरी काम करने को कहा, लेकिन वह थोड़ा कन्फ्यूज हो गईं और कुछ और काम करने लगीं। जब मैनेजर को यह पता चला, तो वह बहुत गुस्सा हो गए और गुस्से में आकर उनके चेहरे पर कंप्यूटर माउस फेंक दिया।
लोगों का फूटा जमकर गुस्सामहिला ने कहा, 'इस घटना के बाद मैं बहुत डर गई थी। मुझे गहरा सदमा लगा।' महिला ने बताया कि उनके मैनेजर को गुस्से की बहुत बुरी आदत थी। यह गुस्सा सिर्फ उनके ऊपर ही नहीं, बल्कि बाकी कर्मचारियों पर भी निकलता था।वीडियो के नीचे एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसी बातों को कभी भी सामान्य नहीं मानना चाहिए, चाहे वो मजाक में ही क्यों न हो।' एक और यूजर ने लिखा, 'अगर यह अमेरिका में होता, तो उस पर केस कर दिया जाता। आपको उसे ढंग से सबक सिखाना चाहिए था।'
महिला ने अपने साथ ऑफिस में हुई एक दुखद घटना को लेकर लोगों का ध्यान खींचा है। उन्होंने बताया कि उनके मैनेजर ने गुस्से में आकर उनके चेहरे पर माउस फेंक दिया था। इस घटना के बाद वह बहुत सदमे में थीं।
मैनेजर ने मुंह पर फेंका माउसमहिला ने अपना नाम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इस बारे में पहली बार पिछले साल 'टेक रोस्ट शो' के दौरान खुलकर बात की थी। अब उस बातचीत का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और वह तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला एक प्रोडक्ट डिजाइनर हैं और बेंगलुरु में 'टेक रोस्ट शो' में दर्शक बनकर गई थीं। जब शो में उनसे पूछा गया कि उनका सबसे बुरा नौकरी का अनुभव कौन-सा रहा है, तो उन्होंने ये घटना शेयर की।
महिला को पहुंचा गहरा सदमाउन्होंने बताया कि यह उस समय की बात है जब वह मुंबई में एक कंपनी में काम कर रही थीं। अपने आखिरी दिन उनके मैनेजर ने उन्हें एक जरूरी काम करने को कहा, लेकिन वह थोड़ा कन्फ्यूज हो गईं और कुछ और काम करने लगीं। जब मैनेजर को यह पता चला, तो वह बहुत गुस्सा हो गए और गुस्से में आकर उनके चेहरे पर कंप्यूटर माउस फेंक दिया।
लोगों का फूटा जमकर गुस्सामहिला ने कहा, 'इस घटना के बाद मैं बहुत डर गई थी। मुझे गहरा सदमा लगा।' महिला ने बताया कि उनके मैनेजर को गुस्से की बहुत बुरी आदत थी। यह गुस्सा सिर्फ उनके ऊपर ही नहीं, बल्कि बाकी कर्मचारियों पर भी निकलता था।वीडियो के नीचे एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसी बातों को कभी भी सामान्य नहीं मानना चाहिए, चाहे वो मजाक में ही क्यों न हो।' एक और यूजर ने लिखा, 'अगर यह अमेरिका में होता, तो उस पर केस कर दिया जाता। आपको उसे ढंग से सबक सिखाना चाहिए था।'
You may also like
'सड़े हुए टमाटर और अंडे तैयार' पाकिस्तानी टीम जो इंडिया से हारी तो लाहौर एयरपोर्ट पर ऐसे होगा स्वागत, अपनी टीम ही को पाकिस्तानी फैंस की खुली धमकी, देखें Viral Videos
भर्ती घोटाले के बीच भारत ने रूसी सेना में शामिल होने पर किया अलर्ट
'सन ऑफ सरदार 2' OTT रिलीज: बॉक्स ऑफिस पर भद पिटवाने के बाद ऑनलाइन आ रही अजय देवगन की फिल्म, इस दिन घर बैठे देखिए
सलमान खान का सालों` बाद सच आया सामने 8 लड़कियों के साथ कर चुके हैं वन नाइट स्टैंड
अब इस देश में होगा रेसलमेनिया, लिक हो गई प्रेस रिलीज, फैंस को लगा तगड़ा झटका