अगली ख़बर
Newszop

केवल डिग्री से कुछ नहीं होगा, अमेरिका में जॉब चाहिए तो जरूरी हैं ये 5 स्किल्स

Send Push
Tips For US Jobs: अमेरिका का जॉब मार्केट बदल रहा है, जिस वजह से अब सिर्फ कॉलेज डिग्री ही आपको जॉब नहीं दिलाने वाली है। आपके पास कई तरह की स्किल भी होना चाहिए, जो नौकरी पाने में आपकी मदद करेंगी। इसकी एक वजह भी है, जैसे नर्सिंग, टीचिंग और स्किल वाली जॉब्स में आने वाले वर्कर्स के पास पहले से ही प्रैक्टिकल जानकारी होती है। उन्हें जरूरी ट्रेनिंग मिल चुकी होती है, जिस वजह से वे जब जॉब ज्वाइन करते हैं, तो उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है।
Video

हालांकि, अगर किसी ने बिजनेस, अकाउंटिंग या जनरल मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज की पढ़ाई की है और अब वह कॉर्पोरेट में कदम रख रहा है, तो उसे सब कुछ नया लगेगा। ऐसे में कंपनी ऐसे स्टूडेंट्स को सिर्फ कॉलेज डिग्री के आधार पर जॉब नहीं देती है, बल्कि वे ये देखती है कि उसके पास कौन सी जरूरी स्किल हैं? क्या उसने कोई इंटर्नशिप की है? इन सब चीजों को आधार बनाकर ही वे नौकरी देने का फैसला करती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप किन स्किल से अमेरिका में जॉब पा सकते हैं।

अमेरिका में कैसे मिलेगी जॉब?
  • इंटर्नशिप: अमेरिका में जॉब के लिए पहले इंटर्नशिप करना जरूरी है। हर कंपनी चाहती है कि उसके यहां आने वाले वर्कर के पास पहले से कोई एक्सपीरियंस हो। इंटर्नशिप का मतलब है कि आपने पहले किसी ऑफिस में काम किया है।
  • स्किल: ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से टेक्नोलॉजी और इकोनॉमी दोनों तेजी से बदल रही हैं। इस वजह से जॉब में सीखने को अवसर सीमित हैं। यही वजह है कि जॉब तभी मिलेगी, जब आपके पास जरूरी स्किल होंगी।
  • स्पेशलाइजेशन: कॉलेज डिग्री होने का फायदा तभी मिलेगा, जब आपके पास किसी सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन है। जैसे अगर आपके पास डाटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी या डिजिटल मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन है, तो ये जॉब मिलने की संभावना को बढ़ा देगा।
  • अच्छा रिज्यूमे: जॉब के लिए अप्लाई करते वक्त आपको ऐसा रिज्यूमे बनाना होगा, जिसमें अस्पष्टता नहीं हो। AI का बढ़ते इस्तेमाल की वजह से कई बार उन रिज्यूमे को रिजेक्ट कर दिया जाता है, जिसमें कीवर्ड भरे गए हों। आपका रिज्यूमे कहानी बताने वाला होना चाहिए।
  • प्रोजेक्ट्स पर काम करना: शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट, फ्रीलांस असाइनमेंट, स्टार्टअप्स के साथ काम और एनजीओ आदि के साथ काम करें, क्योंकि आपको कई तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा। इससे आपको असल दुनिया में होने वाले काम की जानकारी मिलेगी।
अगर आप भी अमेरिका में डिग्री मिलने के बाद जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आपके पास कम से कम ये पांच स्किल होनी चाहिए। इन स्किल के होने से कोई भी कंपनी आपको आसानी से जॉब पर रख लेगी। इस वक्त कंपनियों को ऐसे लोगों की जरूरत है, जो अपने साथ एक्सपीरियंस लेकर आएं। इन स्किल्स को रखने वाले स्टूडेंट्स के पास जरूरी स्किल्स होती हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें