Next Story
Newszop

इन 10 SUV की दहाड़ से पिछले 12 महीनों में गूंज उठा इंडियन कार मार्केट, पंच और क्रेटा के आगे सारे फेल

Send Push
Best Selling Top 10 SUV Of FY2025: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUV सेगमेंट की गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है और टाटा मोटर्स के साथ ही हुंडई, महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों की तूती बोलती है। बीते फाइनैंशियल ईयर 2025 में एसयूवी सेगमेंट ने बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसमें कई ब्रैंड्स की दमदार गाड़ियां ग्राहकों की पहली पसंद बनीं। बढ़ती परिवारिक जरूरतें, बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, स्टाइलिश डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के कारण एसयूवी आज हर एज ग्रुप के लिए एक आकर्षक विकल्प बन चुकी है।

बीते वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दौरान टाटा पंच (Tata Punch), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) जैसी गाड़ियों की न सिर्फ जबरदस्त बिक्री हुई, बल्कि इन गाड़ियों ने अपनी काबिलियत और ग्राहकों के भरोसे को भी साबित किया। इसके अलावा महिंद्रा स्कॉर्पियो और किआ सोनेट जैसे मॉडल्स ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। आज हम आपको वित्त वर्ष 25 की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं।
Tata Punch की करीब 2 लाख यूनिट बिकी image

टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी पंच को बीते वित्त वर्ष कुल 1,96,572 ग्राहक मिले और यह सालाना तौर पर 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। Tata Punch ने एक बार फिर अपने शानदार डिजाइन, मजबूती और किफायती कीमत के दम पर लोगों का दिल जीता है।


Hyundai Creta की 1,94,871 यूनिट्स बिकीं image

हुंडई क्रेटा की बीते वित्त वर्ष में करीब 1.95 लाख यूनिट बिकी और इस मिडसाइज एसयूवी की बिक्री में 20 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली है। क्रेटा का स्टाइलिश लुक, फीचर-पैक केबिन और दमदार परफॉर्मेंस इसे मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट का किंग बनाता है।


Maruti Suzuki Brezza की 1,89,163 यूनिट्स बिकीं image

मारुति सुजुकी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री में बीते वित्त वर्ष 11% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसे 1.89 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा। मारुति ब्रेजा शहर और हाइवे दोनों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प साबित हुई है, जो कि अच्छी माइलेज, स्टाइल और अफोर्डेबिलिटी ऑफर करती है।


Maruti Suzuki Fronx की भी बंपर बिक्री image

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की बीते 12 महीनों में 1,66,216 यूनिट्स बिकीं और यह 23 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। फ्रॉन्क्स को मार्केट में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी बंपर ग्रोथ बता रही है कि यह युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर है। इसके क्रॉसओवर लुक और मॉडर्न फीचर्स इसे खास बनाते हैं।


Mahindra Scorpio को 1,64,842 ग्राहक मिले image

महिंद्रा स्कॉर्पियो की बीते 12 महीनों में करीब 1.65 लाख यूनिट बिकी और यह सालाना तौर पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक अपने दमदार लुक, पावरफुल फीचर्स और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के कारण रूलर और अर्बन दोनों मार्केट में खूब पसंद की जाती है।


Tata Nexon की 1,63,088 यूनिट्स बिकीं image

टाटा मोटर्स की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की बीते वित्त वर्ष 1.63 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री हुई। हालांकि, नेक्सॉन की बिक्री में 5% की गिरावट आई है, फिर भी यह टॉप 10 में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रही है। यह एसयूवी अपनी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, डिजाइन और फीचर्स के लिए जानी जाती है।


Maruti Suzuki Grand Vitara की 1,23,946 यूनिट्स बिकीं image

मारुति सुजुकी की मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा की बीते साल करीब 1.24 लाख यूनिट बिकी है और यह 2 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। ग्राहकों को इसकी हाइब्रिड टेक्नॉलजी और प्रीमियम अपील पसंद आ रही है।


Hyundai Venue की 1,19,113 यूनिट्स बिकीं image

हुंडई वेन्यू की बीते 12 महीनों में 1.19 लाख यूनिट बिकी है और यह सालाना तौर पर 8 फीसदी की कमी दिखाती है। वेन्यू की कॉम्पैक्ट साइज और फीचर लोडेड केबिन ग्राहकों को आकर्षित कर रही है


Kia Sonet को 99,805 ग्राहक मिले image

किआ इंडिया की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सोनेट की बीते एक साल में करीब एक लाख यूनिट बिकी है और यह 23% की सालाना ग्रोथ के साथ है। सोनेट का बोल्ड लुक, प्रीमियम इंटीरियर और इंजन-ट्रांसमिशन विकल्प इसे युवाओं के बीच काफी पॉपुलर बनाते हैं।


Mahindra XUV 3XO (XUV300) की 98,091 यूनिट्स बिकीं image

महिंद्रा की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 3एक्सओ की बिक्री में सालाना तौर पर 82 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इसकी 98 हजार यूनिट से ज्यादा बिकी है। यह एसयूवी परफॉर्मेंस, सेफ्टी और स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन ऑफर करती है, जिससे इसकी मांग में भारी उछाल आया है।

Loving Newspoint? Download the app now