Maruti WagonR CNG Loan EMI Down Payment Details: मारुति सुजुकी वैगनआर बीते 12 महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसके सीएनजी वेरिएंट्स की भी बंपर डिमांड रहती है। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना आपको आज वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट्स की फाइनैंस डिटेल बताएं, जिससे आपको सारी जानकारी मिले और खरीदने में आसानी हो।मारुति सुजुकी वैगनआर भारत में सबसे लोकप्रिय हैचबैक कारों में से एक है और इसका सीएनजी वेरिएंट उन लोगों के लिए एक किफायती और ईको-फ्रेंडली विकल्प प्रदान करता है, जो पेट्रोल खर्च को कम करना चाहते हैं। आप भी अगर मारुति वैगनआर सीएनजी खरीदने की योजना बना रहे हैं, लेकिन एकमुश्त भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं, तो फाइनैंसिंग एक प्रैक्टिकल ऑप्शन हो सकता है। तो चलिए, इस लेख में आज हम आपको मारुति वैगनआर के एलएक्सआई सीएनजी और वीएक्सआई सीएनजी को फाइनैंस कराने के आसान तरीकों के बारे में बताएंगे। कीमत और खासियतसबसे पहले आपको मारुति सुजुकी वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताएं तो वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 6.54 लाख रुपये और टॉप सेलिंग वेरिएंट वीएक्सआई सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 7 लाख रुपये है। वैगनआर सीएनजी में 998 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलता है, जो कि संयुक्त रूप से 55.92 बीएचपी की पावर और 82.1 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वैगनआर सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और इसकी माइलेज 34.05 km/kg की है। वैगनआर सीएनजी लुक और फीचर्स के मामले में भी अच्छी है। मारुति वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी लोन डाउन पेमेंट ईएमआईमारुति सुजुकी वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी (WagonR LXI CNG) की ऑन-रोड कीमत 7.31 लाख रुपये है। आप अगर इस सीएनजी हैचबैक को एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 6.31 लाख रुपये कार लोन लेना होगा। कार लोन आप अगर 5 साल के लिए लेते हैं और ब्याज दर 10 पर्सेंट है तो फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने आपको 13,407 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर आपको 1.73 लाख रुपये ब्याज लग जाएगा। मारुति वैगनआर वीएक्सआई सीएनजी लोन डाउन पेमेंट ईएमआईमारुति वैगनआर वीएक्सआई सीएनजी (WagonR VXI CNG) टॉप सेलिंग वेरिएंट है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 7.80 लाख रुपये है। आप अगर इस कार को एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते है तो फिर आपको 6.80 लाख रुपये कार लोन मिलेगा। लोन की अवधि 5 साल और ब्याज दर 10 फीसदी है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 14,448 रुपये ईएमआई के रूप में भुगतान करने होंगे। वैगनआर वीएक्सआई सीएनजी को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर करीब 1.87 लाख रुपये ब्याज लग जाएगा। Disclaimer- वैगनआर सीएनजी को फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें, वहां आपको अंतर दिख सकता है।
You may also like
केएफसी और मैकडोनाल्ड्स पर हमले को माना जाएगा आतंकवादी हमला : पाकिस्तान
भगवान राम के पदचिन्हों को स्थायी स्वरूप देगा 'श्रीराम स्तंभ'
संविधान सभी नागरिकों को प्रदान करता है समानता, स्वतंत्रता और न्याय : मध्य प्रदेश के राज्यपाल
महाराष्ट्र में पिता को बलात्कार के आरोप से बरी किया गया
धर्म परिवर्तन: मुस्लिम पिता और बेटे को मौलवी ने किया इतना परेशान कि अपना लिया “हिंदू धर्म”, पूरी कहानी जान हैरान रह जाएंगे आप ⑅