जम्मू: पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। उसने जम्मू कश्मीर के राजौरी में ADDC के घर पर गोलियां बरसाईं, जिसमें एक अफसर सहित तीन लोगों की जान चली गई। इस हमले की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया कि राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा की मृत्यु हो गई। वहीं श्रीनगर और आसपास के इलाकों में मुठभेड़ जारी है। पाकिस्तान ने जम्मू एयर बेस, पठानकोट एयर बेस और श्रीनगर पर मिसाइलें दागीं। भारतीय सेना ने ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां नष्ट हुईं।उमर अब्दुल्ला ने दुख जताते हुए कहा कि राजौरी से दुखद समाचार है। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राज कुमार थप्पा की मौत हो गई. इस भयानक जान-माल के नुकसान पर अपने दुख और सदमे को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कैसे सोचता है कि उपमहाद्वीप में मौजूदा तनाव कम हो जाएगा, जब आईएमएफ अनिवार्य रूप से पाकिस्तान को उन सभी आयुधों के लिए प्रतिपूर्ति करेगा, जिनका उपयोग वह पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य स्थानों को तबाह करने के लिए कर रहा है। मिसाइल से किया हमलाबता दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मिसाइल हमला किया। उसने जम्मू एयर बेस, पठानकोट एयर बेस, श्रीनगर, ब्यास और उधमपुर पर फतेह-1 मिसाइल दागी। इन इलाकों में जोरदार धमाके सुने गए। अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट समेत कई महत्वपूर्ण जगहों के पास धमाके सुने गए। धमाकों के बाद शहर में सायरन बजने लगे। शहर और घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बिजली भी काट दी गई। सेना का एक जवान शहीदपाकिस्तान ड्रोन हमलों के साथ ही नौशहरा, पुंछ और कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और गनों से नागरिक इलाकों और धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है। भारतीय सेना इसका करारा जवाब दे रही है और पाकिस्तान की हर मिसाइल को हवा में ही मार गिराया गया है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां नष्ट हो गई हैं। पाकिस्तानी हमले में एक भारतीय सैनिक शहीद हुआ है और पुंछ और आरएसपुरा में दो लोगों की मौत हुई है।
You may also like
फीफा ने 2031 संस्करण से महिला विश्व कप में 48 टीमों को शामिल करने को मंजूरी दी
शनिवार की सुबह से इन राशियों के जीवन में आएगा उजाला, दीपक की तरह उज्जवल होगा भाग्य
अगर बीसीसीआई Virat Kohli के संन्यास को स्वीकार कर ले तो टीम इंडिया पर क्या पड़ेगा असर?
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैं पौधे, इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़‹ ˠ
दोनों हथेलियों को मिलाने पर आधा चांद बनना शुभ होता है या अशुभ ? जानिए इसका मतलब “ > ≁