लाइव हिंदी खबर :- सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पूर्व वोटरों को रिझाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय ₹7000 से बढ़कर ₹9000 और आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय ₹4000 से बढ़कर 4500 रुपए करने का फैसला किया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह ऐलान अपने सोशल मीडिया एक अकाउंट पर पोस्ट कर किया है, इससे पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना का ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। इस योजना के तहत बिहार सरकार हर घर की एक महिला आर्थिक रूप रूस से मजबूत करने के लिए ₹10000 देगी।
चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार करीब 27000 रुपए खर्च करेगी। 2 सितंबर को सरकार ने इसके लिए 20000 करोड रुपए कैबिनेट से बजट भी पास कर दिया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं की मांग पर ही बिहार में शराबबंदी लागू की गई थी और अब महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का लाभ उठाकर महिलाएं रोजगार तथा उद्यम का भी नेतृत्व कर सकती हैं|
You may also like
मालदीव के नाम बड़ी उपलब्धि, 'ट्रिपल उन्मूलन' को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश : डब्ल्यूएचओ
नितिन गडकरी ने पुडुचेरी में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक के हाइवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया
होटल के कमरे से ये 5 चीजें उठाकर` घर ले जा सकते हैं आप. चोरी नहीं हक है आपका
निकाय चुनाव से पहले NCP में बड़ी हलचल, शरद पवार की मीटिंग से निकली नई रणनीति
IND vs WI: इस पिच पर 20 विकेट... कुलदीप यादव की बॉलिंग के फैन हुए वॉशिंगटन सुंदर, यूं की तारीफ