दिल्ली के स्कूलों में बार-बार मिल रही बम धमकियों ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल किया कि आखिर देश के प्रधानमंत्री इतने असहाय क्यों दिख रहे हैं और अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया गया।प्रधान मंत्री जी, कुछ तो करो।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 20, 2025
140 करोड़ लोगों का प्रधान मंत्री आख़िर इतना बेबस क्यों है?
क्या आपसे कुछ भी संभल नहीं रहा है? #h1bvisa
केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा – “प्रधानमंत्री जी, कुछ तो कीजिए। 140 करोड़ लोगों का प्रधानमंत्री इतना बेबस क्यों है? क्या देश की राजधानी की सुरक्षा पर भी आपका नियंत्रण नहीं रह गया है?”
माता-पिता की चिंता बढ़ी, स्कूलों में फैला डर
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी एक और पोस्ट में लिखा कि दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। हर बार अफरा-तफरी मच जाती है, बच्चों को छुट्टी देकर घर भेजा जाता है और अभिभावकों में दहशत का माहौल बन जाता है। उन्होंने कहा – “एक साल से धमकियां मिल रही हैं, लेकिन न किसी आरोपी को पकड़ा गया और न ही कोई कार्रवाई हुई। चार इंजनों वाली बीजेपी सरकार राजधानी की सुरक्षा तक संभालने में विफल साबित हो रही है। माता-पिता रोजाना चिंता में जी रहे हैं, आखिर यह सिलसिला कब खत्म होगा?”
कई स्कूलों को मिला धमकी भरा ईमेल, मचा हड़कंप
शनिवार (20 सितंबर) को एक बार फिर दिल्ली के कई नामी स्कूलों को ईमेल के ज़रिये धमकी भेजी गई कि उन्हें बम से उड़ाया जाएगा। धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन और बच्चों में खलबली मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर सभी स्कूल खाली करवाए। अचानक फैली इस अफरा-तफरी से बच्चों और उनके माता-पिता दोनों ही डरे और परेशान दिखे।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर
जिन स्कूलों को धमकी मिली उनमें नजफगढ़ का कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, कुतुब मीनार के पास स्थित सर्वोदय सीनियर सेकंडरी स्कूल और द्वारका का डीपीएस स्कूल शामिल हैं। ईमेल मिलते ही दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि अब तक किसी भी जगह से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और हर धमकी को गंभीरता से ले रही हैं।
You may also like
अमेरिका से जारी व्यापार वार्ता के बीच पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, 'मेड इन इंडिया' पर दिया ज़ोर
बिहार चुनाव में Tejashwi Yadav की पिछलग्गू बनेगी कांग्रेस! महागठबंधन का CM चेहरा कौन? हो गया क्लियर
'ऑपरेशन व्हाइट बॉल' को लेकर जमकर उत्साह, फैंस बोले- यह मैच एकतरफा होगा
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने जीएसटी सुधारों की सराहना की
दुर्गा पूजा से पहले तनीषा मुखर्जी ने दिवंगत चाचा देब मुखर्जी को किया याद, भावुक हुईं अभिनेत्री