मुरैना, 5 अक्टूबर . Madhya Pradesh में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया. मुरैना जिले के सबलगढ़ क्षेत्र में Sunday को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई.
इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए.
हादसा नंदपुरा के पास बामसौली रोड पर उस समय हुआ, जब श्रद्धालु कैला देवी मंदिर से लौट रहे थे.
सबलगढ़ के एसडीओपी राज कृष्ण ने से बात करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक ने न्यूट्रल गियर में भारी ट्रॉली को ढलान पर उतारने की कोशिश की, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया.
मृतकों की पहचान चालक की पत्नी तुलसी बाई (23) और उसकी भतीजी संजना (12) के रूप में हुई है, जो रामकलां गांव की रहने वाली थीं.
घटना की सूचना मिलते ही Police और स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को सबलगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया.
गंभीर रूप से घायल चार लोगों, प्रीति (17), मिथिलेश (32), नीतू (28) और कम्मोदा (55), को मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
Police ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह हादसा प्रदेश में बार-बार घटित हो रही उन घटनाओं की याद दिलाता है, जिनमें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का अवैध रूप से यात्री वाहन के रूप में उपयोग जानलेवा साबित हुआ है.
अप्रैल 2023 में भी ग्वालियर जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रही ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हुई थी.
परिवहन विभाग की चेतावनियों के बावजूद ग्रामीण इलाकों में परिवहन के सीमित साधनों के कारण लोग अब भी ऐसे वाहनों में यात्रा करने को मजबूर हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
12वीं साइंस स्टूडेंट्स को सीखने चाहिए ये 3 AI Skill, माने जा रहे हैं विज्ञान की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ी!
कपड़े धोने नदी में गई महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, पानी में घसीटा, घटना का वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
WATCH: रणजी ट्रॉफी के वार्म-अप में पृथ्वी शॉ का मैदान पर बवाल! सरफराज खान के भाई से हो गई कहासुनी
शुभमन गिल टेस्ट की तरह ही वनडे में बतौर कप्तान सफल होंगे: हरभजन सिंह
मस्तिष्क को देना है सही पोषण, तो आयुर्वेद में छिपा है इसका उपाय