जम्मू, 20 मई . भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की देशभर में खूब तारीफ हो रही है, जिसके चलते नागरिक समाज ने तिरंगा रैली अभियान का आयोजन किया है. कांग्रेस पार्टी ने भी मंगलवार को जम्मू से अपनी ‘जय हिंद सभा’ और रैली की शुरुआत की.
रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने शिरकत की. रैली के दौरान देशभक्ति के नारों और राष्ट्रगान की गूंज ने पूरे वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया. इस यात्रा में हर वर्ग और हर समाज के लोग शामिल होकर देश की एकता और अखंडता का परिचय दे रहे हैं.
तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के 35 शहरों में यह रैली और सभाएं आयोजित कर रही है. सेना ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है. उनके सम्मान में इस रैली और सभा का आयोजन किया जा रहा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भाजपा की कड़ी आलोचना की और कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला एक बड़ी सुरक्षा चूक थी और सवाल किया कि सरकार संघर्ष विराम समझौते पर चुप क्यों है? उन्होंने कहा कि किन शर्तों पर सहमति बनी थी और सरकार उनका खुलासा क्यों नहीं कर रही है? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला कि सीजफायर में अमेरिका ने मध्यस्थता की है. भाजपा को इस पर जवाब देना होगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को पूरी तरह से सपोर्ट किया है. यह सपोर्ट देश की सुरक्षा के लिए किया गया था. देश की सुरक्षा में चूक से ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा की तरफ से देश भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस ‘जय हिंद सभा’ और रैली निकाल रही है.
—
एएसएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
1500 साल पुरानी मूर्ति का रहस्य: वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
18 वर्षीय लड़की की अचानक मौत: पेट दर्द से शुरू हुआ कैंसर का मामला
LIC में अनक्लेम्ड रकम: जानें कैसे करें क्लेम और क्या होता है 10 साल बाद
भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी गिरफ्तार, सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप
Moto G54: बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस