Ahmedabad, 24 अक्टूबर . अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने Friday को पद्म श्री विजेता पीयूष पांडे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी आवाज ने India को अपनी कहानी पर विश्वास दिलाने का काम किया.
गौतम अदाणी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पीयूष पांडे केवल एक एडवरटाइजिंग लीजेंड ही नहीं थे, वे इससे भी कहीं अधिक बढ़कर थे. वे एक ऐसी आवाज थे, जिसने India को अपनी कहानी पर विश्वास दिलाया.”
गौतम अदाणी ने पीयूष पांडे को लेकर आगे कहा कि उन्होंने भारतीय एडवरटाइजिंग को उसका आत्मविश्वास, आत्मा और उसका स्वदेशी अंदाज दिया.
उन्होंने बताया कि पांडे उनके एक बहुत अच्छे दोस्त भी थे. उन्होंने पांडे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “एक मास्टर बल्लेबाज की तरह, उन्होंने हर शॉट दिल से खेला. आज India ने अपना एक सच्चा बेटा खो दिया है.”
इससे पहले अदाणी ग्रुप के एग्रो और ऑयल एंड गैस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने भी पीयूष पांडे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया.
उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “मेरे प्रिय दोस्त पीयूष पांडे के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वे एक क्रिएटिव जीनियस थे, जिन्होंने भारतीय एडवरटाइजिंग को ग्लोबल पावरहाउस का आकार दिया. उनके विचार इंडस्ट्री के बेंचमार्क थे. उन्होंने स्टोरीटेलर्स की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया. उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. ‘ओम शान्ति’.”
पीयूष पांडे की पहचान विज्ञापन की दुनिया में एक मिसाल पेश करने के रूप में होती थी. उन्होंने कई ब्रांड के विज्ञापनों में अपनी आवाज देकर कम्युनिकेशन का तरीका ही बदल दिया. पांडे ने हिंदी और भारतीय मुहावरों को विज्ञापनों में शाामिल किया. India Government की ओर से पांडे को 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. उन्होंने 70 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. इससे पहले वे कुछ समय कोमा में रहे.
–
एसकेटी/एएस
You may also like

Eknath Shinde: ठाकरे की एकता से एकनाथ शिंदे को डबल फायदा, मुंबई और ठाणे में बीजेपी बैकफुट पर, समझें समीकरण

सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने देश की शान पर पोती कालिख, महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से हुई छेड़छाड़, BCCI ने कही ये बात

34 साल पहले आई वो हिंदी फिल्म, जिसे देख सिनेमाघरों में कांप गए थे लोग! अब OTT पर वेब सीरीज बन देगी दस्तक

रोहित शर्मा का शतकों का अर्धशतक, विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत के बने हीरो

Bihar Election News : 'सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली', मराठी मानुष ने बोला लालू प्रसाद यादव पर गजब का हमला




