Mumbai , 6 नवंबर . भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने गायक और Actor रितेश पांडे करगहर सीट से प्रशांत किशोर के जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. Thursday को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कुछ सवाल खड़े किए.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में Actor ने गांव के लोगों से वहां के हालात के बारे में जानकारी की. साथ ही उनसे बदलाव के बारे में भी कुछ सवाल किए, जिसके जवाब में लोग कहते हैं कि अभी तक गांव में कोई भी खास बदलाव नहीं हुआ है.
Actor ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “देखिए, यहां है मौजूदा हालात में Government की नाकामी, भ्रष्टाचार और शिक्षा के प्रति घोर उदासीनता का जीता-जागता उदाहरण. आज जब जनसंपर्क के दौरान करगहर विधानसभा के अंतर्गत बहोरनापुर पहुंचे तो वहां के छोटे-छोटे बच्चे दौड़कर आए और बड़े दुखी स्वर में बोले, ‘भइया, हम लोगों को स्कूल जाने के लिए रास्ता ही नहीं है.’”
उन्होंने वहां के बरसात के दिनों की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए, जिसके बारे में उन्होंने लिखा, “अभी तो यहां का मौसम कुछ ठीक है, लेकिन बरसात के दिनों में यहां की स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि बच्चों को कमर तक पानी में उतरकर स्कूल जाना पड़ता है.”
उन्होंने लिखा, “यह सिर्फ एक गांव की कहानी नहीं है, बल्कि यह तस्वीर है हमारे सिस्टम की लापरवाही और Government की असंवेदनशीलता की. Government बस दावे करती रहती है कि शिक्षा पर सभी का अधिकार है, लेकिन हमारे बच्चों को स्कूल जाने के लिए रास्ते ही साफ नहीं होंगे, तो यह अधिकार सिर्फ कागजों में रह जाता है. बहोरनापुर जैसे सैकड़ों गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. अब समय आ गया है बदलाव का ताकि बिहार के हर बच्चे का रास्ता उज्जवल भविष्य की ओर खुले न कि कीचड़ और पानी की ओर.”
Actor की बात करें तो वे भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने गायक भी हैं. उनका सबसे लोकप्रिय गीत है, ‘हैलो कौन.’ ये गाना लॉकडाउन के दौरान वायरल हुआ था.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

धमतरी : बच्चों को अब तक पुस्तक नहीं, मंत्री व कलेक्टर का वेतन रोकने की बात कहने वाले शिक्षक निलंबित

धान खरीदी केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, किसानों के प्रति हमारी जवाबदेही : कलेक्टर

Termite Removalˈ Hacks: दरवाजे के बाद, दीमक ने दीवार पर साधा निशान? इन 5 आसान तरीकों से करें जड़ से खत्म, खर्च सिर्फ 50 रुपये﹒

जेल सेˈ बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग﹒




