Next Story
Newszop

रोमांटिक मूड में भूमि पेडनेकर, फैंस से पूछा दिलचस्प सवाल

Send Push

मुंबई, 2 मई . बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर हिंदी सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपनी दमदार एक्टिंग और सोशल मीडिया पर अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं. उनका हर लुक फैंस का दिल जीत लेता है. भूमि ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में बताया कि इन दिनों वह रोमांटिक मूड में हैं. यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में भूमि पेडनेकर सिल्वर कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. उनका फैंसी ब्लाउज उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. उन्होंने हाथों में खूबसूरत कंगन पहने हैं और बालों को आगे से स्टाइल करते हुए पीछे से खुला छोड़ा है.

वीडियो में वह स्विमिंग पूल के पास कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने म्यूजिक ट्रैक में ‘फाइंडिंग हर’ गाने को जोड़ा है, जो सिंगर कुशाग्र का गाया है. भूमि ने कैप्शन में लिखा- ”मैं इन दिनों रोमांटिक मूड में हूं, क्या आप भी इस प्यार को महसूस कर रहे हैं?”

भूमि ने यशराज फिल्म्स की रोमांटिक कॉमेडी ‘दम लगा के हईशा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 30 किलो वजन बढ़ाया था. फिल्स में वह आयुष्मान खुराना के अपॉजिट थीं. उन्होंने संध्या वर्मा नाम की महिला का किरदार निभाया था, जिसका वजन बहुत ज्यादा था. ज्यादा वजन होने की वजह से उसे अपने ही ससुराल और पति के ताने और अपमान का सामना करना पड़ता था. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया गया. फिल्म ने 11 अवॉर्ड्स हासिल किए.

इसके बाद वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में नजर आईं. यह फिल्म एक सामाजिक मुद्दे- ‘खुले में शौच’ पर आधारित थी. फिल्म में भूमि का किरदार जया जोशी का था.

इसके अलावा, उन्होंने ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बाला’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘सांड की आंख’, ‘बधाई दो’ समेत कई फिल्मों में काम किया. ‘बधाई दो’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला.

हाल ही में उनकी फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ रिलीज हुई. इसमें उनके साथ अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह नजर आईं. फिल्म अब ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन कर रही है.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now