मोहला ,15 अक्टूबर . कभी नक्सलवाद का गढ़ कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की तस्वीर अब तेजी से बदल रही है. इसका प्रमुख कारण है केंद्र और राज्य Government की योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचना. विशेष रूप से Prime Minister आवास योजना ने इस क्षेत्र के हजारों गरीब परिवारों के लिए अपने पक्के घर का सपना साकार किया है.
यह योजना नक्सल प्रभावित इस जिले में गरीबों के लिए नींव का पत्थर साबित हो रही है.
Prime Minister आवास योजना के तहत इस क्षेत्र के कई परिवारों को पक्के मकान मिले हैं, जिससे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है.
लाभार्थियों का कहना है कि यह योजना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. वे Government को बार-बार धन्यवाद दे रहे हैं.
लाभार्ती बबीता ने से बातचीत में बताया कि पहले हम कच्चे मकान में रहते थे. बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता था और सीलन की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था. मिट्टी का घर होने के कारण बरसात में बहुत तकलीफ होती थी. लेकिन Prime Minister आवास योजना के तहत हमें पक्का मकान मिला. अब हम आराम से अपने घर में रहते हैं. इसके लिए हम Government को धन्यवाद देते हैं.
लाभार्थी कमल सिंह यादव ने कहा कि पहले हम कच्चे मकान में रहते थे, जहां बारिश के दिनों में पानी टपकने की समस्या रहती थी. Government ने Prime Minister आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी. अब हम पक्के मकान में रहते हैं और हमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती. Prime Minister Narendra Modi की ओर से शुरू की गई पीएम आवास योजना उन लोगों के सपने को पूरा करने में मील का पत्थर साबित हो रही है, जो आर्थिक तंगी के कारण कच्चे मकान में जीवन व्यतीत कर रहे थे.
यह योजना न केवल गरीबों के लिए आशियाना उपलब्ध करा रही है, बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की नई इबारत भी लिख रही है. योजना के लाभार्थियों ने Government की इस पहल की सराहना करते हुए इसे अपनी जिंदगी में आए सकारात्मक बदलाव का आधार मान रहे हैं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
फर्रुखाबाद जिले में दीपावली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बर्न वार्ड सक्रिय
IPL 2026: 5 ऐसे बड़े खिलाड़ी जिन्हें रिलीज कर सकती है राजस्थान रॉयल्स
महिंद्रा की इन 2 गाड़ियों ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 3 जगह किया कमाल
Bigg Boss 19 LIVE: नेहल के कपड़ों पर कॉमेंट करने पर मालती के खिलाफ होंगे घरवाले, तान्या की कॉमेडी से गूंजी हंसी
हरियाणा : रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल जलाया