Next Story
Newszop

बांग्लादेश क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए मई में करेगी पाकिस्तान का दौरा

Send Push

लाहौर, 30 अप्रैल . पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने घोषणा की है कि बांग्लादेश की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मई में पाकिस्तान का दौरा करेगी. यह सीरीज 25 मई से 3 जून तक फैसलाबाद और लाहौर में खेली जाएगी.

भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के तहत शुरू में तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला निर्धारित की गई थी, लेकिन अब यह पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का दौरा होगा.

पीसीबी ने एक बयान में कहा, “यह श्रृंखला एफटीपी का हिस्सा है. उसमें मूल रूप से तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच शामिल थे. हालांकि, अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप को देखते हुए दोनों बोर्ड ने आपसी सहमति से एकदिवसीय मैचों की जगह दो अतिरिक्त टी-20 मैच कराने पर सहमति जताई है.”

इकबाल स्टेडियम 17 साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्वागत करेगा. यहां 1978 से 2008 के बीच 24 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले गए हैं. इस ऐतिहासिक स्थल पर आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच अप्रैल 2008 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच था.

इस मैदान पर पिछले वर्ष सितंबर में प्रथम चैंपियंस वन-डे कप तथा पिछले माह राष्ट्रीय टी20 कप का सफलतापूर्वक आयोजन किया था. यहां पर 25 मई और 27 मई को श्रृंखला का पहला तथा दूसरा टी-20 मैच आयोजित किया जाएगा. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 30 मई 1 और 3 जून को शेष तीन टी20 मैच खेले जाएंगे.

बांग्लादेश की टीम 21 मई को पहुंचेगी और 22 से 24 मई तक इकबाल स्टेडियम में प्रशिक्षण सत्र में भाग लेगी.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल इस प्रकार है-

25 मई – पहला टी20 मैच: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद

27 मई – दूसरा टी20 मैच: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद

30 मई – तीसरा टी20 मैच: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

1 जून – चौथा टी20 मैच: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

3 जून – पांचवां टी20 मैच: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

डीकेएम/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now