दुमका, 30 सितंबर . पत्थर खदान मलिक राम सोरेन से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में दुमका की शिकारीपाड़ा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के शिमला ढ़ाका गांव निवासी बड़का मुर्मू, भोक्ताडीह गांव निवासी जोसेफ हेम्ब्रम एवं लखीराम मुर्मू शामिल है.
जानकारी के अनुसार खदान मालिक राम सोरेन ने 28 सितम्बर को थाना में एक लिखित आवेदन दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि थाना क्षेत्र के लौवापाड़ा स्थित पत्थर खदान में सुनील मंडल के साथ पार्टनरशिप है. एक सप्ताह पूर्व 23 सितंबर को अज्ञात अपराधियों ने फोन पर रंगदारी के तौर पर 50 लाख रुपये नहीं देने पर एक सप्ताह के अंदर गोली मार देने की धमकी दी थी. खदान मालिक राम सोरेन के शिकायत पर Police Station कांड संख्या 107/2025 के तहत बीएनएसएस की धारा 308 (5) में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुट गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. अनुसंधान के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले तीन युवकों को धर दबोचने में कामयाब हुई. गिरफ्तार आरोपितों ने रंगदारी मांगने में संलिप्तता स्वीकार किया. पुलिस अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने मंगलवार को दी.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
Pakistan Cricket Team : एशिया कप में हार के बाद पीसीबी का अहम फैसला; पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच तनाव
Jully ने इस बात के लिए आरएसएस को लिया निशाने पर, अब बोल दी है ये बात
"OG Movie OTT Release" खुशखबरी! थियेटर में धूम मचाने के बाद अब इस OTT पर आएगी इमरान हाशमी-पवन कल्याण की सुपरहिट फिल्म?
ट्रेन में टीटीई की बर्बरता का वीडियो वायरल, यात्रियों में आक्रोश