Lucknow, 25 अगस्त . उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को सिर्फ चुनाव जीतने के लक्ष्य से कार्य नहीं करना चाहिए, बल्कि जनता ने जो भरोसा जताकर उन्हें विधानसभा में भेजा है, उसका सम्मान करते हुए उसे पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति का उद्देश्य समाज को देना होना चाहिए, लेना नहीं.
दिल्ली विधानसभा में आयोजित अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन के दूसरे दिन अपने उद्बोधन में महाना ने कहा कि जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों को स्वयं निभानी होती है, कोई दूसरा इसे पूरा नहीं कर सकता. उन्होंने इस तरह के सम्मेलनों को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे आदर्श, साहस, ऊर्जा और समर्पण की प्रेरणा मिलती है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए आवश्यक है.
महाना ने कहा कि भारत सिर्फ भौगोलिक सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक विचार और चेतना है, जिसने मानव समाज को शासन, न्याय और सामाजिक समरसता के सर्वोच्च आदर्श दिए हैं. उन्होंने कहा कि जब दुनिया के कई हिस्सों में केवल राजतंत्र और जनजातीय शासन प्रचलित था, तब भारत में सामाजिक विमर्श और संवाद की परंपरा विकसित हो चुकी थी. यही कारण है कि भारत को लोकतंत्र की जननी माना जाता है.
पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेंगी-बिगड़ेंगी, पर यह देश रहना चाहिए. महाना ने कहा कि भारत केवल भूमि का टुकड़ा नहीं, बल्कि एक जीवंत और जाग्रत राष्ट्र है.
यह सम्मेलन केंद्रीय विधानसभा के प्रथम भारतीय अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल के निर्वाचन की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. उद्घाटन 24 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया, जबकि समापन Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला के संबोधन से हुआ. दो दिवसीय इस सम्मेलन में देश की 29 विधानसभाओं के अध्यक्ष, छह विधान परिषदों के सभापति एवं उपसभापति, राज्यसभा के सभापति और केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्य उपस्थित रहे.
सम्मेलन के दौरान चार विषयगत सत्र आयोजित हुए. इनमें प्रारंभिक सत्र ‘विट्ठलभाई पटेल: भारत के संविधान और विधायी संस्थाओं को आकार देने में उनकी भूमिका’ विषय पर था, जिसे पूर्व Lok Sabha अध्यक्ष मीरा कुमार ने संबोधित किया. इसके बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने ‘भारत: लोकतंत्र की जननी’ विषय पर मुख्य सत्र को संबोधित किया.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'