अगरतला, 2 नवंबर . त्रिपुरा के Chief Minister माणिक साहा ने Sunday को कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को पोषित करने और समृद्ध परंपराओं को संरक्षित करने के लिए राज्य के सांस्कृतिक क्षेत्र को और अधिक विकास की आवश्यकता है.
Chief Minister ने पुराने अगरतला ब्लॉक में ‘संस्कृति हाट’ के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 50.25 लाख रुपए के अनुदान की भी घोषणा की. इस हाट की स्थापना एक स्थानीय सांस्कृतिक समूह ने पश्चिम बंगाल के बोलपुर स्थित शांति निकेतन के प्रसिद्ध सोनाझुरी हाट से प्रेरित होकर की थी.
Chief Minister पश्चिम त्रिपुरा के नंदननगर के सेन पाड़ा में ‘संस्कृति हाट’ (सांस्कृतिक प्रदर्शन स्थल) के 100 सप्ताह पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. उन्होंने कहा कि इस अनोखे ‘संस्कृति हाट’ का आधिकारिक उद्घाटन 10 दिसंबर, 2023 को इसी स्थान पर किया गया था.
उन्होंने कहा कि मुझे भी उस समय यहां आने का सौभाग्य मिला था. मुझे सौवें हाट में फिर से उपस्थित होकर बहुत खुशी हो रही है. सभी बाधाओं को दरकिनार करते हुए आयोजक पिछले 99 हफ्तों से नियमित रूप से इस साप्ताहिक हाट का आयोजन कर रहे हैं. यह एक भी हफ्ते के लिए बंद नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि ‘संस्कृति हाट’ में आयोजित होने वाली गतिविधियों की इस शृंखला से संस्कृति प्रेमियों को बहुत लाभ हुआ है.
सीएम ने कहा कि अब त्रिपुरा, बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के लोग इस ‘संस्कृति हाट’ के बारे में जानते हैं. यह एक बहुत ही लोकप्रिय आयोजन बन गया है. इसे देखने के लिए विभिन्न स्थानों से लोग आते हैं. इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया पहले ही देखने को मिल चुकी है.
Chief Minister ने यह भी कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने पर जोर दिया है.
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में 1,00,8000 लखपति दीदी बनाई जा चुकी हैं. लगभग 4,85,000 महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ चुकी हैं. यह आय का एक वैकल्पिक स्रोत है. हम देख सकते हैं कि यह सांस्कृतिक बाजार केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता के लिए भी है. लगभग 40 से 50 परिवार स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर अपने उत्पाद बनाकर और खाद्य पदार्थ बेचकर अपनी आजीविका में सुधार कर पाए हैं. इसके साथ ही, स्थानीय समाज को भी आर्थिक लाभ हो रहा है. इससे सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है.
Chief Minister ने यह भी कहा कि हममें से कोई भी संस्कृति के बिना जीवित नहीं रह सकता.
–
एमएस/वीसी
You may also like

श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि भजन | Shriman Narayan Narayan Hari Hari Lyrics

कल का मौसम 04 नवंबर 2025: मौसम का बदलेगा मिजाज, दिल्ली-NCR में छाएंगे बादल, उत्तराखंड में बर्फबारी की आशंका... वेदर अपडेट

मुन्नार घुमने गई पर्यटक ने सुनाई उत्पीड़न की कहानी, वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई केरल पुलिस

प्रतापगढ़ के एसओ कंधई ने की सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना, मामले में एसपी ने ले लिया ये एक्शन

Rashifal 4 nov 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, मिलेगा आपको लाभ, जाने क्या कहता हैं राशिफल




