Patna, 16 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, Political दलों की गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. केंद्र और अन्य राज्यों से बड़े नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी पार्टी को बेहतर विकल्प साबित करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में एनडीए नेता और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता का रुझान साफ तौर पर एनडीए के पक्ष में है.
कुशवाहा ने गृहमंत्री अमित शाह और Prime Minister Narendra Modi के बिहार आगमन पर कहा कि यह स्वाभाविक है, चुनाव का समय है और बेहतर से बेहतर रणनीति बनानी होगी. Prime Minister जब भी बिहार आते हैं तो राज्य को विकास की बड़ी सौगातें देकर जाते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह का भी दौरा होगा और पार्टी नेताओं के बीच रणनीति को लेकर विमर्श किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में एनडीए का लक्ष्य 225 सीट जीतने का है और इसे प्राप्त करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.
एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग से जुड़े सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि इसमें किसी तरह की देरी नहीं होगी. अभी औपचारिक बातचीत नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है.
Prime Minister Narendra Modi के घुसपैठियों वाले बयान का समर्थन करते हुए कुशवाहा ने कहा कि बाहर से आने वाले अनधिकृत लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें वापस जाना ही चाहिए. Prime Minister ने यह बिल्कुल सही कहा है.
Prime Minister के मंच पर पप्पू यादव की मौजूदगी से जुड़े सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि इसमें कोई विशेष अर्थ निकालने की आवश्यकता नहीं है.
उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर पार्टी चुनाव से पहले तैयारी करती है और अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करती है, लेकिन इस बार तेजस्वी यादव की दाल नहीं गलने वाली है. जनता एनडीए के पक्ष में है और एक बार फिर से एनडीए की ही Government बनेगी.
जीतन राम मांझी के ब्राह्मण समाज से जुड़े विवादित बयान पर कुशवाहा ने कहा कि इसका जवाब मांझी जी खुद ही देंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन के सभी नेताओं को मर्यादा का ध्यान रखते हुए बयान देना चाहिए, क्योंकि गलत संदेश गठबंधन को नुकसान पहुंचा सकता है.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
Supreme Court: 'किसी व्यक्ति का घटनास्थल पर रहना ही गैरकानूनी भीड़ में शामिल होना नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिशानिर्देश जारी करते हुए सुनाया अहम फैसला
Madhya Pradesh: स्कूल से लौट रही नाबालिग को खेत में खींच ले गया मुस्लिम युवक, किया उसके साथ ये घिनौना काम, फिर चीखे सुनकर...
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत? मनोज तिवारी ने किया बड़ा खुलासा
RPSC AE Preliminary Exam 2025: Question Papers Released for Download
पूरे लाव-लश्कर के साथ भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जानिए PM मोदी से किन गहन मुद्दों पार होगी बातचीत