नई दिल्ली, 24 मई . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरजेडी प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता ने जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डरे और सहमे हुए हैं. उनके पास बिहार के विकास के लिए कोई प्लान नहीं है.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के विकास से नीतीश कुमार का कोई लेना-देना नहीं है. इसके विपरीत, तेजस्वी प्रसाद यादव ने मात्र सत्रह महीनों में साबित कर दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार, सिंचाई, जन सुनवाई और कार्रवाई पर केंद्रित उनके विकास मॉडल के कारण बिहार में रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में महत्वपूर्ण सुधार हुए, कृषि में बदलाव हुआ और आईटी नीति, पर्यटन नीति और यहां तक कि खेल नीति भी पेश की गई.
आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जो काफी डरे और सहमे हुए हैं. इनके पास बिहार के विकास के लिए कोई प्लान नहीं है. नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल को देखें तो हम पाएंगे कि मानव विकास सूचकांक में तेजी से वृद्धि नहीं हुई. वहीं, 1990 से 2005 तक के कार्यकाल को देखें तो मानव विकास सूचकांक में वृद्धि हुई थी. नीतीश कुमार के पास विकास का कोई प्लान नहीं है. इसीलिए, वे नीति आयोग की बैठक में नहीं गए. बिहार को विशेष राज्य दिलाने का मुद्दा इनका राजनीतिक टूल बना हुआ है.
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. नीतीश कुमार को लेकर यह पहली बार नहीं है जब उन्हें आरजेडी नेताओं की ओर से डरा हुआ बताया गया हो . इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कई बार नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री तक कह दिया है.
इस बीच भाजपा-जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, बिहार चुनाव तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. एनडीए बिहार चुनाव में 225 सीटें जीतने का दावा कर रही है.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
न्यूटाउन में आम तोड़ने को लेकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, मालकिन सहित दो गिरफ्तार
'राइज़िंग नॉर्थ ईस्ट समिट' से पूर्वोत्तर में विकास की नई सुबह: भाजपा
होजाई गीताश्रम में संघ शिक्षा वर्ग का समापन समारोह संपन्न
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता : श्रवण कुमार