New Delhi, 21 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एक ईमेल भेजा है. ईमेल के माध्यम से बीसीसीआई ने नकवी से एशिया कप ट्रॉफी India को लौटाने की मांग की है. एशिया कप फाइनल में India ने Pakistan को हराकर खिताब जीता था.
फाइनल में Pakistan को हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पुरस्कार वितरण समारोह में एशिया कप का खिताब एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से लेने से इनकार कर दिया था. नकवी एसीसी अध्यक्ष होने के साथ-साथ Pakistan क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और Pakistan के गृह मंत्री हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध बेहद खराब हैं. इसी वजह से किसी ऐसे व्यक्ति से जो Pakistan का है और Pakistan Government में बड़े पद पर आसीन है, उससे भारतीय कप्तान ने एशिया कप खिताब लेने से इनकार कर दिया था.
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड नकवी के जवाब का इंतजार कर रहा है और अगर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आता है, तो हम एक आधिकारिक मेल के जरिए इस मामले को आईसीसी तक पहुंचाएंगे. यह प्रक्रिया के तहत धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.
एशिया कप फाइनल के बाद, भारतीय टीम प्रबंधन ने पूछा था कि ट्रॉफी किसे प्रदान की जाएगी और उन्होंने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से इसे प्राप्त करने की इच्छा भी जताई थी, लेकिन बताया जाता है कि नकवी ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.
पुरस्कार वितरण समारोह जब शुरू हुआ, तो भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव, सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, और बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मंच पर मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों से अपने-अपने पुरस्कार प्राप्त किए. लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मंच पर मौजूद नकवी से खिताब लेने नहीं गए. नकवी ने किसी और से खिताब दिलवाने की जगह उसे चुपचाप आयोजन स्थल से हटवा दिया. इस वजह से भारतीय टीम अपना जीता हुआ खिताब नहीं ले पाई.
बीसीसीआई ने 30 सितंबर को एसीसी की बैठक में विजेता ट्रॉफी भारतीय टीम को न सौंपने के फैसले और मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान एसीसी अध्यक्ष द्वारा किए गए ड्रामे पर कड़ी आपत्ति जताई थी. इस बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व राजीव शुक्ला ने किया था. शुक्ला ने बैठक में कई कड़े सवाल नकवी से पूछे थे जिनका उनके पास जवाब नहीं था. फिलहाल बीसीसीआई नकवी को किए गए मेल के जवाब का इंतजार कर रही है.
–
पीएके
You may also like
असरानी की मौत के बाद डिप्रेशन में हैं अक्षय कुमार, प्रियदर्शन भी सदमे में, बताया सेट पर कैसी थी एक्टर की हालत
काजोल से 2 कदम आगे ही रहती हैं नीसा, 40,280 का लहंगा पहन दिखाया देसी ग्लैमर, काली साड़ी में फीकी पड़ी मां की अदा
Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना पर महायुति सरकार का बड़ा फैसला, E-KYC प्रक्रिया रोकी, भाऊबीज से पहले बहनों को गुड न्यूज
खास अंदाज में ऋतिक रोशन ने दी अपनी मां पिंकी रोशन को जन्मदिन की बधाई
UPI Payment: UPI से पेमेंट बना रहा है रेकार्ड, धनतेरस से दिवाली के बीच औसत प्रतिदिन ट्रांजेक्शन 73 करोड़ के पार