New Delhi, 20 सितंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने यह घोषणा की है कि अमेरिकी कंपनियों को अब विदेशी कर्मचारियों के लिए एच-1बी वीजा हासिल करने के लिए Government को 1,00,000 डॉलर का भुगतान करना होगा. इस पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने Saturday को एनडीए Government पर निशाना साधा और कहा कि India की विदेश नीति और कूटनीति पूरी तरह विफल रही है.
से बात करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि Prime Minister मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की तथाकथित दोस्ती के परिणाम पूरा देश भुगत रहा है, युवा भुगत रहे हैं और अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है. जिन चीजों का हम पहले विरोध करते थे, आज हम उनके परिणाम भुगत रहे हैं. हमारी विदेश नीतियां और कूटनीति पूरी तरह विफल रही हैं. कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है.
उन्होंने कहा कि अब युवा देख रहे हैं और देखते रहेंगे कि देश में क्या हो रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चेतावनी दी थी, लेकिन Government ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
Pakistan और सऊदी अरब के बीच हाल ही में हुए रक्षा समझौते पर उन्होंने कहा कि हमारी कूटनीति और विदेश नीति को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि हम उन लोगों के साथ खड़े हों, जिन्होंने ऐतिहासिक रूप से हमारा समर्थन किया है. लेकिन हम उन लोगों के पीछे पड़ गए जो कभी हमारे सच्चे सहयोगी नहीं रहे. अब, कोई भी हमारे साथ नहीं खड़ा है. Pakistan एक ऐसी स्थिति का सामना कर रहा है जहां दुनिया उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा रही है, और हम भी इससे अलग नहीं हैं. हमें ईरान और फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन हम ऐसा करने में विफल रहे. ये हमारी विदेश नीति और कूटनीति की स्पष्ट विफलताएं हैं.
मसूद ने भाजपा नेता सुब्रत पाठक की हालिया टिप्पणी पर कहा कि ये लोग जोड़ने की बजाए बांटते हैं. ये अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए नफरत फैलाते हैं, जबकि देश के युवा तकलीफ झेल रहे हैं. हमारी अर्थव्यवस्था इसकी कीमत चुका रही है.
तमिलनाडु Governor द्वारा राज्य की शिक्षा नीति को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा, “इनका एजेंडा नफरत का है. कहीं धर्म तो कहीं क्षेत्र-जाति के नाम पर, वह तोड़ने की बात करते हैं, जोड़ने की बात नहीं करते. आप Governor हैं. कमी है तो Government को बताएं.”
–
डीकेएम/एएस
You may also like
महिंद्रा की गाड़ियां हो गईं इतनी सस्ती, GST कटौती से नीचे आ गए दाम, देखें लिस्ट
बुरे दिन को अच्छे दिन में` बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
साबित करो कि तुम पवित्र हो… महिला का खौलते तेल में डाला हाथ, चिल्लाने पर जान से मारने की दी धमकी, मामला दर्ज
Land For Job Scam: जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाला मामले में कोर्ट ने दिया ये निर्देश, लालू यादव और राबड़ी समेत परिवार के कई लोग हैं आरोपी
लहसुन को जेब में रखने से` होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर