Next Story
Newszop

चीन-सीईएलएसी फोरम का चौथा मंत्री स्तरीय सम्मेलन आयोजित

Send Push

बीजिंग, 14 मई . चीन-सीईएलएसी (लैटिन और कैरेबियाई देशों का समुदाय) फोरम का चौथा मंत्री स्तरीय सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित हुआ. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने इसकी अध्यक्षता की. लैटिन और कैरेबियाई देशों के समुदाय के विभिन्न सदस्य देशों के विदेश मंत्री व प्रतिनिधि, क्षेत्रीय संगठनों के प्रमुख इसमें उपस्थित हुए.

वांग यी ने कहा कि इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने महत्वपूर्ण भाषण देकर कहा कि चीन लैटिन अमेरिकी देशों के साथ पांच बड़ी परियोजनाएं शुरू कर विकास व पुनरुत्थान का अनुसरण करने और चीन-लैटिन अमेरिका के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने का उत्सुक है. इसने चीन-लैटिन अमेरिका संबंध के दूरगामी भविष्य के लिए ब्लूप्रिंट खींचा है और रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया है. चीन लैटिन अमेरिकी देशों के साथ अच्छी तरह कार्यांवयन करेगा. चीन और लैटिन अमेरिकी देशों को एक-दूसरे के केंद्रीय हितों का समर्थन करना, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग गहराना, शांति व सुरक्षा सहयोग चलाना, निरंतर सभ्यताओं का आदान-प्रदान बढ़ाना और डटकर अंतर्राष्ट्रीय न्याय व निष्पक्षता की सुरक्षा करनी चाहिए.

लैटिन अमेरिकी देशों के विदेश मंत्रियों ने राष्ट्रपति शी से प्रस्तुत सहयोग के नए प्रस्ताव और श्रृंखलात्मक वैश्विक पहलों की प्रशंसा की. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मंच का उपयोग कर चीन के गुणवत्ता विकास का नया अवसर पकड़कर चौतरफा सहयोग का विस्तार किया जाएगा.

इस सम्मेलन में पेइचिंग घोषणा पत्र और महत्वपूर्ण क्षेत्रों के सहयोग की समान कार्रवाई योजना (2025-2027) को पारित किया गया.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

Loving Newspoint? Download the app now