Mumbai , 13 सितंबर . फिल्म निर्देशक हंसल मेहता अपनी फिल्मों और social media पोस्ट पर अपने विचारों से प्रशंसकों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते रहते हैं. उन्होंने Friday देर रात जेट लैग की वजह से सैयारा फिल्म देखी, फिर Saturday को social media पर फिल्म, किरदार और कहानी की जमकर तारीफ की.
निर्देशक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अहान और अनीत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वह हर तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं, न कि केवल वही जो उनके स्वाद से मेल खाती हों. उन्होंने कहा, “‘सैयारा’ आपको उस बॉलीवुड की याद दिलाती है, जो अपनी सादगी और सच्ची भावनाओं के लिए जाना जाता था. सही भावनाएं, सही संगीत, सही टाइमिंग और सबसे खास, सही हीरो-हीरोइन.”
फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को मेहता ने ‘ताजा और आकर्षक’ बताया. उन्होंने लिखा, “अहान की शालीनता और अनीत की सहज अभिव्यक्ति आपको स्क्रीन से बांधे रखती है. यह असली स्टारडम है, जहां किरदार अपनी सादगी से दिल जीत लेते हैं.”
मेहता ने फिल्म की कहानी को भी सराहा, जिसमें अल्जाइमर को बीमारी के बजाय एक रूपक के तौर पर दिखाया गया है. यह कहानी को गहराई देता है और दर्शकों को किरदारों से जोड़ता है.
मेहता ने फिल्म के संवाद, सिनेमाटोग्राफी और सीन की तारीफ करते हुए कहा कि ये सभी भावनात्मक गहराई से भरे हैं. दर्शक मुख्य किरदारों के साथ एक रिश्ता महसूस करते हैं और उनकी खुशी के लिए दुआ करते हैं. हालांकि, उन्होंने माना कि फिल्म की कुछ सहायक भूमिकाएं कमजोर कर रही हैं और पिता-पुत्र के रिश्ते को और बेहतर दिखाया जा सकता था. फिर भी, फिल्म की प्रेम कहानी इतनी दमदार है कि यह हर कमी को भुला देती है.
निर्देशक मोहित सूरी की तारीफ करते हुए मेहता ने कहा, “मोहित ने संगीत में अपनी आत्मा डाल दी है. हर गाना दिल को छूता है.”
उन्होंने फिल्म को एक ऐसी लव स्टोरी बताया, जो भव्यता और सादगी का अनोखा मेल है. मेहता के मुताबिक, ‘सैयारा’ देखने के बाद दर्शक मुस्कुराते हैं, गुनगुनाते हैं, और एक बार फिर प्यार को जीते हैं.
उन्होंने आखिर में कहा, “यह फिल्म आपको यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या ऐसी खूबसूरत कहानियां फिर देखने को मिलेंगी. ‘सैयारा’ एक ऐसी फिल्म है जो दिल को सुकून देती है और प्यार की सादगी को सेलिब्रेट करती है.”
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ में अभिनेता अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
Video viral: इंजेक्शन के डर से मासूम बच्चा छुप गया अस्पताल में बेड़ के नीचे, नर्स ने देखा तो नहीं रूकी हंसी, वीडियो आया...
गुणों की खान है कच्चा केला: बीपी, शुगर और मोटापा सब पर रहेगा नियंत्रण
अमेरिकी में पुलिस की गोली से तेलंगाना के युवक की मौत, परिवार ने मांगी विदेश मंत्रालय से मदद
'जॉली एलएलबी-3' के लिए मनीष पॉल ने दी शुभकामनाएं, गजराज राव के साथ शेयर की तस्वीर
गयाजी दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी पिंडदान-तर्पण, जिला प्रशासन अलर्ट