New Delhi, 6 नवंबर . फिलिपींस में तूफान कलमेगी ने भारी तबाही मचाई है. हालात देखते हुए फिलिपींस के President फर्डिनेंड बोंगबोंग मार्कोस ने इसे तत्काल प्रभाव के तहत आपदा घोषित कर दिया है.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन और मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) के हवाले से बताया है कि इस तूफान में अब तक 140 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 127 लोग अब भी लापता हैं. बड़ी संख्या में लोगों को अपना आवास छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा. इस बीच रेस्क्यू टीम भी बचाव का काम कर रही है.
फिलिपींस के President मार्कोस ने कहा, “कलमेगी, यानी कि टीनो तूफान, ने जिन क्षेत्रों में प्रभाव डाला है, और उवान (अंतर्राष्ट्रीय नाम फंग-वोंग) से जो प्रभावित होंगे, उसे ध्यान में रखते हुए नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन और मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) के सुझाव पर हम कलमेगी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हैं.”
सिन्हुआ ने एनडीआरआरएमसी के हवाले से बताया है कि इस तूफान ने 5,00,000 परिवारों और 1.9 करोड़ नागरिकों को प्रभावित किया है. इस हफ्ते फिलिपींस पर एक दूसरे तूफान फंग-वोंग जिसका स्थानीय नाम उवान है, का खतरा भी मंडरा रहा है.
बता दें, कलमेगी इस साल का 20वां तूफान है, जिसने तबाही मचाई है. वहीं, फिलिपींस में भारी तबाही मचाने के बाद अब कलमेगी तूफान वियतनाम की ओर बढ़ चुका है.
इससे पहले President मार्कोस ने स्थिति को देखते हुए आपातकाल की घोषणा कर दी थी. हालांकि, इमरजेंसी की घोषणा करने से पहले नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन और मैनेजमेंट काउंसिल के साथ एक बैठक भी की थी और बैठक के दौरान तूफान को देखते हुए स्थिति का आकलन किया और विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया.
उवान तूफान को लेकर भी Government अलर्ट पर है. कलमेगी की वजह से हुए नुकसान और प्रभाव की स्थिति को लेकर President ने पहले ही बैठक की थी. बैठक के दौरान उवान से होने वाले नुकसान का भी अनुमानित आकलन किया गया और Government ने राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया. कलमेगी की वजह से जनजीवन काफी बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं.
–
केके/एबीएम
You may also like

कनाडा में 2026 में नौकरी-पढ़ाई के लिए कितने स्टूडेंट-वर्कर को मिलेगा परमिट? सरकार ने बताया

मप्रः मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की नई यात्राओं का हुआ ऐलान

जबलपुरः तीन दिन की नवजात बच्ची को पीएमश्री एयर एंबुलेंस से भेजा गया मुम्बई.

उज्जैनः नॉटी ब्वाय' की शैतानियां अब नहीं भरेंगी कुलाचें , गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

ग्वालियर: पुलिस और डकैत योगी गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल




