शाहजहांपुर, 22 सितंबर . GST की दरों में कटौती होने से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के कारोबारियों और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. ऑटोमोबाइल सेक्टर के कारोबारियों और गृहिणियों ने पीएम मोदी का आभार जताया है. व्यापारियों ने कहा कि यह निर्णय त्योहारों के समय कारोबार को नई गति देगा.
डॉ. नम्रता सिंह ने से खास बातचीत में कहा कि सबसे पहले पीएम मोदी को बहुत धन्यवाद, क्योंकि उन्होंने आम आदमी के बारे में सोचा है. GST की दरों में कटौती से जीवनरक्षक दवाओं और घरेलू उपयोग की कीमतों में कमी आई है. एक गृहिणी होने के नाते मैं घरेलू सामानों की कीमतों की कमी की सराहना करती हूं, इसके साथ ही डॉक्टर होने के नाते मुझे इस बात की खुशी है कि दवाओं के दाम में कटौती की गई. मेडिसिन सस्ती होने पर मरीज अच्छी तरह से इलाज करा पाएंगे. पहले लगता था कि रसोई का बजट कभी घटेगा ही नहीं.
ग्राहक शिवशरण लाल ने बताया कि पहले कार पर GST 28 प्रतिशत था, जिसे कटौती कर 18 प्रतिशत तक लाया गया. इस कटौती से 10 प्रतिशत का फायदा हो रहा है. अब मुझे अपनी कार पर करीब 80 हजार का लाभ हो रहा है. इसके लिए Government का बहुत आभार व्यक्त करना चाहता हूं.
सुमित्रा मोटर्स के मैनेजर बीबी सिंह ने कहा कि GST की दरों में कटौती होने से उन लोगों का सपना साकार हो रहा है जिन्होंने कार खरीदने की सोच रखी थी. हमारे यहां GST में करीब एक लाख 29 हजार का फर्क आया है. दरों को कम करने से पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में क्रांति आ गई है.
हीरो मोटो कॉर्प के मैनेजर अनुज कपूर ने कहा कि हीरो मोटो कॉर्प में 18 प्रतिशत GST लिया जा रहा है. एक लाख की गाड़ी पर करीब 10 हजार रुपए तक की बचत हो रही है. पहले के मुकाबले GST पर 10 प्रतिशत की छूट मिली है. इससे सेल बढ़ेगी और बाजार में तेजी आएगी. GST की दरों में कटौती से हर वर्ग के लोगों को फायदा होगा.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
कैब कंपनियों की बेलगाम मनमानी! राजस्थान में धड़ल्ले से चल रहीं अवैध बाइक टैक्सियां, हादसा हुआ तो नहीं मिलेगा क्लेम
Sharadiya Navratri: नवमी तिथि का ये रहेगा समय, इस शुभ मुहूर्त पर करें कन्या पूजन
बुखार में ये गलतियाँ पड़ सकती हैं भारी, आयुर्वेद से जानें सही सावधानियाँ
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2,250 प्रदर्शकों और 5 लाख से अधिक आगंतुकों की रही रिकॉर्ड भागीदारी, 11,200 करोड़ की हुई व्यावसायिक पूछताछ
भीषण हादसा, पूरी बिल्डिंग ढहीः 65 बच्चों की मलबे में दबने से मौत