Dubai , 28 सितंबर . सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप के दौरान जसप्रीत बुमराह पावरप्ले में ही तीन ओवर फेंकते नजर आए हैं. कुछ दिग्गज इसे लंबे टूर्नामेंट में India के लिए जोखिम बता रहे हैं. बुमराह के अनुसार, यह उनके लिए एक अलग भूमिका है.
Sunday को Pakistan के खिलाफ खिताबी मुकाबले से ठीक पहले पावरप्ले में गेंदबाजी को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कहा, “यह एक अलग भूमिका है. टीम मुझे शुरुआती ओवरों में इस्तेमाल करना चाहती थी. मेरे लिए भी यह बिल्कुल नया है. मुझे यह भूमिका निभाने की आदत नहीं है. मुझे याद है कि जब मैं साल 2016 में पहली बार टीम में आया था, तब मैंने ऐसा किया था.”
India और Pakistan की टीमें एशिया कप 2025 में तीसरी बार आमने-सामने हैं. बुमराह इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा, “किसी बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अक्सर ऐसा नहीं होता कि आप एक ही टीम के विरुद्ध तीन बार खेलें. मेरे लिए यह दिलचस्प है.”
भारतीय टीम लगातार 6 मुकाबले जीतने के बाद फाइनल में खेल रही है. बुमराह ने कहा, “हमारी टीम के युवा खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं. उन्हें पता है कि वह बहुत शानदार हैं. हम सिर्फ अपनी टीम, अपनी ताकत, अपने कॉम्बिनेशन पर फोकस करते हैं, हम अच्छा करते हैं.”
जसप्रीत बुमराह ने इस एशिया कप के चार मुकाबलों में पांच विकेट हासिल किए हैं. बुमराह ने यूएई के खिलाफ 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया, जिसके बाद Pakistan के विरुद्ध ग्रुप चरण मैच में 28 रन देकर 2 विकेट निकाले.
बुमराह Pakistan के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में 45 रन देने के बावजूद कोई विकेट नहीं ले सके थे, जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
भारत-Pakistan के बीच Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया इसी एशिया कप में Pakistan के खिलाफ 2 मुकाबले जीत चुकी है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि India ट्रॉफी अपने नाम करेगा.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
Rajasthan: जूली ने अब इस बात के लिए की भजनलाल सरकार की निंदा, बोल दी है इतनी बड़ी बात
डायबिटिक मरीजों के लिए वरदान है ये` खास जूस, नहीं खानी पड़ेगी शुगर की गोली
अहमदाबाद टेस्ट: कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे सिराज और बुमराह, 162 रन पर पूरी टीम को भेजा पैवेलियन
भारत और चीन के बीच फिर शुरु होगी सीधी उड़ान सेवा, इस विवाद ने खराब किए थे रिश्ते
यहां स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति` कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?