Mumbai , 12 अक्टूबर . मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. Sunday को उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वह शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म के गाने ‘इक्क कुड़ी’ पर डांस कर रही हैं.
भारती ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘खांड लगती’ गाने पर ठुमके लगाती नजर आईं. इस वीडियो के साथ भारती ने लिखा, “यह गाना इन दिनों मेरे दिमाग से निकल ही नहीं रहा.”
यह गाना social media पर खूब वायरल हो रहा है, और कई लोग इस पर वीडियो बना रहे हैं. ‘खांड लगती’ को जैस्मीन सैनडल्स ने गाया है, जबकि इसके बोल और संगीत विक्की संदू ने तैयार किए हैं. यह गाना शहनाज गिल की आगामी पंजाबी फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ का हिस्सा है.
‘इक्क कुड़ी’ एक महिला-केंद्रित पंजाबी फिल्म है, जो एक युवा लड़की की शादी से जुड़ी चुनौतियों और सामाजिक दबावों की कहानी को दर्शाती है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें शहनाज गिल के किरदार को दो पीढ़ियों के बीच शादी के सपनों और डर का सामना करते दिखाया गया है. ट्रेलर में हास्य, भावनाओं और ड्रामे का शानदार मिश्रण देखने को मिल रहा है.
फिल्म का निर्देशन और कहानी अमरजीत सोरन की है. खास बात यह है कि शहनाज गिल इस फिल्म के जरिए बतौर निर्माता अपनी नई पारी शुरू कर रही हैं.
फिल्म में शहनाज के साथ निर्मल ऋषि, हर्बी संघा और उदयबीर संधू जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे. पहले ‘इक्क कुड़ी’ 13 जून को रिलीज होने वाली थी. बाद में इसे 19 सितंबर और अब 31 अक्टूबर को रिलीज करने का फैसला किया गया.
‘खांड लगती’ गाने की लोकप्रियता और फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया है. शहनाज के प्रशंसक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि यह उनकी अभिनय और निर्माण की प्रतिभा को एक साथ पेश करेगी.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
Govt Jobs: यहां डिप्लोमा वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी, 350 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
IND vs WI: शतक लगाने के बाद भी शाई होप ने अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, 8 साल का इंतजार हुआ खत्म
ग़ज़ा में युद्ध विराम समझौते और 20 बंधकों की रिहाई के बारे में अब तक क्या-क्या पता है?
IND vs WI 2025: दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत दर्ज करने के लिए 121 रनों की जरूरत, वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बनाए 390 रन
भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद, आईटी और एफएमसीजी में हुई बिकवाली