New Delhi/Lucknow, 4 अक्टूबर . ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद बरेली दौरे पर निकले Samajwadi Party के प्रतिनिधिमंडल को मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोक दिया गया है. सपा सांसद हरेंद्र मलिक के साथ मोहिबुल्लाह और इकरा हसन Saturday को दिल्ली से बरेली के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें Police ने रोक दिया.
सपा सांसद मोहिबुल्लाह ने से कहा, “बरेली में कानून और संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. एक खास समुदाय के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. पार्टी के निर्देश पर Saturday को प्रतिनिधिमंडल उन लोगों को देखने के लिए जा रहा है.”
उन्होंने कहा कि यह नफरत और भेदभाव के खिलाफ लड़ाई है, जिसमें Samajwadi Party की जीत होगी. मोहिबुल्लाह ने यह भी कहा कि Police ने बैरिकेडिंग की है, लेकिन हम लोग बरेली जाकर रहेंगे.
Police की तरफ से रोके जाने पर सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि अपने देश और प्रदेश में जाने पर भी हमारे साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “अगर आतंकवादियों के साथ भी इस तरह का व्यवहार होता तो पुलवामा और पहलगाम अटैक न होते. उनको रोका जाना चाहिए था, यही असली बहादुरी थी.”
हरेंद्र मलिक ने कहा, ‘हम बरेली में लोगों के घाव पर मरहम लगाने के लिए जा रहे हैं. प्रदेश में जो Government की विचारधारा के लोग नहीं हैं, उन्हें टारगेट करने की कोशिश की जा रही है.”
सांसद इकरा हसन ने कहा कि बरेली में जो हालात बनाए गए हैं, उन्हें देखते हुए सभी के मन में चिंता है. लगातार एक समुदाय को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ यह एक पॉजिटिव संदेश है. इसमें नफरत वाली कोई बात नहीं है, लेकिन इससे चिढ़ने के कारण प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और इसमें सत्ता का हाथ है.
Samajwadi Party ने बरेली में प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठीचार्ज के बाद उनसे मुलाकात के लिए 14 सांसदों और विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला लिया था. इसमें Samajwadi Party के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे भी शामिल हैं. हालांकि, इन दोनों नेताओं को बरेली निकलने से पहले ही उनके घर में नजरबंद किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है.
–
डीसीएच/
You may also like
मणिपुर में सियासी हलचल तेज़, सरकार गठन की तैयारी शुरू, बीजेपी विधायकों का दिल्ली कूच
सीनियर मेंस इंटर-डिपार्टमेंट चैंपियनशिप: 5वें दिन एआईपीएससीबी, सीएजी, सर्विसेज, सीआईएसएफ, एफसीआई और एसएआई ने दर्ज की जीत
हुंकार महारैली में भारी संख्या में आदिवासियों के शामिल होने की बनी रणनीति : गीताश्री
कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद` जय भारतीय सेना… फिर अकाउंट से गायब हो गए 200000
इज़राइल ने वापसी रेखा पर सहमति जताई, हमास की पुष्टि से युद्धविराम लागू होगा: ट्रंप