New Delhi, 11 अगस्त . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर प्रस्तावित 25 प्रतिशत एडिशनल टैरिफ के बीच Monday को भारतीय रुपया मजबूती के साथ खुला. भारत पर यह एडिशनल टैरिफ 27 अगस्त से लागू होने वाला है.
15 अगस्त को होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त होने और भारत पर एडिशनल टैरिफ हटाने की उम्मीद के बीच रुपए में थोड़ी तेजी देखी जा सकती है.
विश्लेषकों के अनुसार, Friday के 87.66 के मुकाबले स्थानीय मुद्रा 13 पैसे मजबूत होकर 87.53 पर खुली. तत्काल ट्रेडिंग रेंज 87.25 और 87.80 के बीच रहने की उम्मीद है.
आज भारतीय रुपया मामूली बढ़त के साथ 87.51 पर खुलने की उम्मीद थी, जबकि बाजार अमेरिकी और घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं.
भारतीय बाजार का ध्यान 12 और 14 अगस्त को जारी होने वाले घरेलू उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर केंद्रित हैं.
अगर एडिशनल टैरिफ लागू किए जाते हैं तो निर्यात राजस्व में कमी, पूंजी बहिर्वाह और मुद्रास्फीति के दबाव के कारण शॉर्ट टर्म में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए पर दबाव पड़ने की उम्मीद है.
भारत पर अमेरिका के नए शुल्कों से कपड़ा, चमड़ा और समुद्री खाद्य जैसे क्षेत्रों पर असर पड़ने की आशंका है.
भारत ने इन शुल्कों की तीखी आलोचना करते हुए इन्हें ‘अनुचित और अकारण’ बताया है.
अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत की सबसे कठोर शुल्क दर लागू की है, जबकि चीन पर यह दर 30 प्रतिशत और तुर्की पर 15 प्रतिशत है, जबकि तीनों देश रूसी तेल का आयात करते हैं.
Monday सुबह एशियाई व्यापार में ब्रेंट तेल की कीमतें 66.25 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गईं, जो पिछले सप्ताह की भारी गिरावट को जारी रखती है क्योंकि ट्रेडर्स को उम्मीद है कि रूस और अमेरिका के बीच आगामी वार्ता से यूक्रेन संघर्ष में कमी आएगी.
चीन ने जुलाई में मुद्रास्फीति के आंकड़े और आर्थिक संकेतक जारी किए, जिससे संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
भारतीय शेयर बाजारों में इस सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जारी रही, जो उभरते बाजारों में व्यापक जोखिम से बचने का संकेत है. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की जारी खरीदारी ने नुकसान को कम करने में मदद की.
–
एसकेटी/
You may also like
बुरा समय आने से पहले छिपकली देती हैंˈ ये संकेत जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे
Aaj ka Kumbh Rashifal 12 August 2025 : क्या आपको देगा सफलता या चुनौतियां? कुम्भ राशि का पूरा राशिफल पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में क्यों लगाया सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल?
बेहोश सांसद को प्रिया सरोज ने ऐसे संभाला, राहुल गांधी को लगाई 'भैया' की पुकार!
बिना टिकट दो मुर्गी कर रही थी सफरˈ फिर कंडेक्टर ने कर डाला ऐसा कांड जिससे मच गया बवाल