पंचकुला, 27 अप्रैल . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पूर्व महानिदेशक योगेश चंद्र मोदी ने हाल ही में हुई पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गंभीर चिंता जताई है.
उनके अनुसार, यह घटना बिना सोची-समझी साजिश के संभव नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान में गहन योजना बनाई गई होगी और इसके लिए वहां से आतंकवादी भारत भेजे गए होंगे. साथ ही, स्थानीय स्तर पर मौजूद स्लीपर सेल्स को भी सक्रिय किया गया होगा. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी जांच चल रही है और जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष निकालना ठीक नहीं होगा.
योगेश चंद्र मोदी ने कहा, “यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा लगता है. विदेश से आए आतंकियों ने स्थानीय लोगों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया होगा. एनआईए जैसी एजेंसी इस मामले की गहन जांच कर रही है. अभी तक की जानकारी के आधार पर यह कहना मुश्किल है कि कितने लोग शामिल थे और स्थानीय स्तर पर किन-किन लोगों ने मदद की. लेकिन यह स्पष्ट है कि यह हमला सुनियोजित था.”
योगेश चंद्र मोदी ने 2019 के पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादी समय के साथ अपनी रणनीति बदलते रहते हैं. “पुलवामा में सीआरपीएफ की बस को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार निहत्थे आम नागरिकों को टारगेट किया गया. हमलावरों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया, जो उनकी नई रणनीति को दर्शाता है. यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है.”
पूर्व एनआईए प्रमुख ने सुरक्षा व्यवस्था में कमी होने की बात को खारिज करते हुए कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है, इसलिए सुरक्षा खामियों पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. यह कहना कि सुरक्षा में कमी थी, अभी उचित नहीं है. इतनी बड़ी घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी निश्चित रूप से बढ़ जाती है. लेकिन पिछले कुछ सालों में आतंकवाद पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया है. भारत में सुरक्षा एजेंसियां अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रही हैं. अमरनाथ यात्रा जैसे आयोजनों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
मोदी ने इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा की शाखा टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की आशंका जताई. उन्होंने कहा, “टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा का दूसरा नाम है और यह आईएसआई के इशारों पर काम करता है. इस घटना के पीछे आईएसआई की भूमिका रही होगी. हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में पूरी जानकारी सामने आएगी.”
राजनीतिक बयानबाजी पर टिप्पणी करते हुए मोदी ने कहा, “ऐसी घटनाओं के बाद बयानबाजी होना स्वाभाविक है, लेकिन एक पेशेवर जांचकर्ता के तौर पर वह इसे ज्यादा महत्व नहीं देते. राजनीतिक बयानबाजी चलती रहती है, लेकिन भारत सरकार और उसका राजनीतिक नेतृत्व पूरी तरह सक्षम है. सरकार इस तरह की घटनाओं पर पूरी सोच-विचार के बाद ही कोई कदम उठाती है. मुझे विश्वास है कि इस मामले में भी उचित कार्रवाई की जाएगी”
एनआईए की जांच प्रक्रिया पर बोलते हुए मोदी ने कहा, “एनआईए में देश और दुनिया के बेहतरीन जांचकर्ता हैं. यह एजेंसी नवीनतम तकनीकों का उपयोग करती है और भारत सरकार से उसे पूरा समर्थन मिलता है. इस मामले में भी एनआईए बेहतरीन जांच करेगी और सभी तथ्य सामने लाएगी. इसमें कोई चिंता की बात नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “इस हमले में निहत्थे नागरिकों को गोलियों से भून दिया गया, जिसे मोदी ने मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया. “यह आरडीएक्स जैसा मामला नहीं है. जिस तरह से आतंकियों ने लोगों को निशाना बनाया, वह बेहद क्रूर और शर्मनाक है. इस घटना ने पाकिस्तान के असली चेहर को दुनिया के सामने ला दिया है.”
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दस सालों में आतंकवाद पर काफी हद तक लगाम लगाई गई है. सुरक्षा एजेंसियां अपना काम पूरी तत्परता से कर रही हैं. इस घटना के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वे इसे बखूबी निभाएंगी.
मोदी ने भारत सरकार के रुख की सराहना करते हुए कहा कि सरकार किसी भी दबाव में नहीं आती और हर स्थिति का पूरी तरह से विश्लेषण करने के बाद ही कदम उठाती है. उन्होंने कहा कि सरकार को सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर काम करना पड़ता है. यह कोई छाती पीटने का मामला नहीं है. सरकार सही समय पर सही फैसला लेगी.
पूर्व एनआईए प्रमुख ने कहा कि इस घटना से पूरा देश मर्माहत है, लेकिन यह समय एकजुट होने का है. यह घटना हमें और मजबूत बनाएगी. सुरक्षा एजेंसियां और सरकार मिलकर इस साजिश को नाकाम करेंगी और दोषियों को सजा दिलाएंगी. जल्द ही इस साजिश के पीछे के असली चेहरों का खुलासा होगा.
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
सफेद दाग के सभी उपाय हो चुके फैल? तो ऐसे करे जड़ से खत्म ⤙
यह सब्जी झट-पट खूनी की कमीदूर कर देती है। सबसे सस्ता उपाय ⤙
टाटा ग्रुप का नया फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर: बिना खाता खोले 9.1% ब्याज
बिहार में समलैंगिक विवाह: दो लड़कियों ने भागकर की शादी
पेट की चर्बी और वजन घटाने के लिए अपनाएं यह घरेलू उपाय, सिर्फ़ 10 दिन में दिखेगा असर ⤙