नई दिल्ली, 05 अगस्त (Udaipur Kiran News). जानिए आज का दिन आपके लिए क्या संदेश लेकर आया है. सितारे आपके भाग्य, करियर, धन और रिश्तों पर क्या प्रभाव डालेंगे.
मेष: परिश्रम से किए कार्य में सफलता मिलेगी. प्रपंच से बचकर कार्य पर ध्यान दें. आलस्य से दूर रहें. व्यापार में नया तालमेल बनेगा. साझेदारी से लाभ होगा. शुभांक – 2, 5, 7
वृष: जोखिम से दूरी ही बुद्धिमानी है. दिमाग में अनावश्यक तर्क-वितर्क रहेंगे. जरूरी कार्य समय पर कर लें. आय-व्यय संतुलित रहेगा. कामकाज की बाधाएं दूर होंगी. बाहरी सहयोग मिलेगा. शुभांक – 5, 6, 7
मिथुन: परिश्रम से कार्य सफल होंगे. व्यवसाय में ध्यान देंगे तो लाभ मिलेगा. नौकरी में सावधानी बरतें. लेन-देन संबंधी समस्याएं सुलझेंगी. समाज में सम्मान बढ़ेगा. शिक्षा में प्रगति होगी. शुभांक – 5, 6, 9
कर्क: विवाद की स्थिति बन सकती है. धन और बुद्धि का दुरुपयोग न करें. दिखावे से बचें. परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. तनाव रहेगा. सहयोग की अपेक्षा रहेगी. शुभांक – 1, 6, 7
सिंह: भाइयों में विरोध संभव है. शिक्षा में सफलता संदिग्ध है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. जीवनसाथी का सुझाव लाभकारी होगा. व्यापार और नौकरी में सुधार होगा. आर्थिक लाभ मिलेगा. शुभांक – 2, 5, 6
कन्या: पढ़ाई-लिखाई में रुचि बढ़ेगी. परिवार में शुभ कार्य पर चर्चा होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लेन-देन में स्पष्टता रखें. दोपहर से पहले का समय अनुकूल रहेगा. व्यापार में प्रगति होगी. शुभांक – 3, 7, 8
तुला: संपत्ति से लाभ संभव है. मकान, वाहन और सुविधाएं मिलेंगी. कर्ज और रोग से मुक्ति मिलेगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. कामकाज सीमित स्तर पर बनेगा. शुभांक – 2, 3, 7
वृश्चिक: स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. यात्रा और मेल-मिलाप से लाभ होगा. कार्यों में रुकावटें आएंगी, लेकिन धन लाभ भी होगा. परिवार सहयोग करेगा. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. शुभांक – 2, 6, 8
धनु: घाटे से राहत मिलेगी. व्यापार-नौकरी में प्रगति होगी. पदोन्नति की संभावना है. मित्रों से सतर्क रहें. धार्मिक यात्रा का योग है. शिक्षा में सफलता मिलेगी. शुभांक – 4, 8, 9
मकर: संतोष से सफलता मिलेगी. नौकरी सामान्य रहेगी. शिक्षा में रुचि कम होगी. मित्रों की उपेक्षा न करें. कार्यक्षेत्र में तनाव संभव है. खान-पान पर ध्यान दें. शुभ अवसर लाभकारी रहेंगे. शुभांक – 5, 6, 8
कुंभ: जरूरी कार्य समय पर निपटाएं. आय-व्यय संतुलित रहेगा. कामकाज की रुकावटें दूर होंगी. सहयोग मिलेगा. लेन-देन की समस्याएं हल होंगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. शुभांक – 6, 8, 9
मीन: पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मेहनत से लाभ होगा. व्यापार-व्यवसाय में फायदा मिलेगा. बुरी संगति से बचें. नौकरी में सतर्क रहें. परिवार का सहयोग मिलेगा. शुभांक – 3, 6, 8
You may also like
`घर` में घुस` जाए सांप तो घबराएं नहीं रसोई में रखी इस 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप
रोहिणी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस सुलझाया, 3 आरोपी गिरफ्तार
अमिताभ बच्चन ने केबीसी में शेयर किया जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा
धनबाद कोयला खदान हादसा: वैन के 300 फीट नीचे गिरने से छह मज़दूर लापता
धनबाद में भू-धंसान के दो बड़े हादसे, छह मजदूरों की मौत की आशंका, आधा दर्जन घर जमींदोज (लीड-1)