मुंबई, 17 मई . मां सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि एक एहसास है. लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो खून से नहीं, दिल से जुड़े होते हैं. इनमें से एक है सौतेली मां और बच्चों का. हर साल इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए अमेरिका में ‘स्टेपमदर्स डे’ मनाया जाता है. यह दिन उन महिलाओं को समर्पित होता है, जिन्होंने ‘सौतेली मां’ जैसा घृणा से भरे टैग को अपने प्यार, धैर्य और समर्पण से एक नई पहचान दी है. आज हम बॉलीवुड में ऐसी ही कुछ सौतेली मां की बात करेंगे, जिन्होंने रियल लाइफ में बच्चों को न सिर्फ अपनाया, बल्कि उनके जीवन के खालीपन को प्यार से भरा.
शबाना आजमी : शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से 1984 में शादी की थी. जावेद की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे जोया अख्तर और फरहान अख्तर हैं. शादी के बाद शबाना ने दोनों को सगे बच्चों से भी ज्यादा प्यार दिया. शबाना अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
करीना कपूर खान : पहली पत्नी अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की थी. पहली शादी से सैफ के दो बच्चे इब्राहिम और सारा अली खान हुए. बताया जाता है कि अमृता और करीना के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं, लेकिन सारा और करीना पक्की सहेलियों की तरह बॉन्ड साझा करती हैं.
किरण राव : किरण राव का आमिर खान के साथ तलाक हो चुका है, लेकिन वह उनकी बेटी इरा के साथ अब भी खास रिश्ता रखती हैं. इरा खान आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. किरण उनकी सौतेली मां हैं, पर उनकी ममता इरा के प्रति पूरी तरह दिल से है.
सुप्रिया पाठक : शाहिद कपूर छह साल के थे, जब उनके पिता पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से दूसरी शादी की थी. एक इंटरव्यू में सुप्रिया पाठक ने बताया कि वह शाहिद से तब मिली थीं, जब वह छह साल का था. वह बहुत प्यारा था. मेरा उनसे बॉन्ड बहुत छोटी उम्र में बन गया था, जो समय के साथ मजबूत होता चला गया. दोनों अक्सर अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात करते हुए नजर आते हैं.
मान्यता दत्त : संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त और त्रिशाला की उम्र में सिर्फ नौ साल का अंतर है. दोनों का रिश्ता बेहद मजबूत है. दोनों जब साथ होती हैं, तो लोग उन्हें दोस्त बताते हैं.
–
पीके/एकेजे
You may also like
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अरब में ओवैसी तो अमेरिका में थरूर... पाक की पोल खुलेगी जरूर...
International Museum Day : लालकिला हो या ताजमहल सब में फ्री रहेगी एंट्री, बना लें वीकेंड का प्लान...
2,690 करोड़ के मालिक की बीवी का रौब तो देखो, भूली दिल्ली की बहू वाला रूप, कान्स गईं शालिनी का पिंक गाउन में कहर
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारत एकजुट, पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति : समिक भट्टाचार्य
पहली बार भारत ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक एयर स्ट्राइक किया : अमित शाह