बैतूल, 1 मई . मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महंगे मोबाइल, नकदी और क्रेडिट कार्ड जब्त किए हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के खेड़ी सावलीगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कपिल राठौर के रूप में हुई है. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, 13 क्रेडिट कार्ड, तीन हजार 500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस को आरोपी के मोबाइल में 12 लाख रुपये से अधिक का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मिला है.
उन्होंने कहा कि आरोपी के मोबाइल में एक ग्रुप बना हुआ है जिसमें बैतूल, सारणी और पाथाखेड़ा के आठ लोग जुड़े हुए थे, जो आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाने में बुकी का काम करते हैं. पुलिस ने सभी आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
उन्होंने आगे कहा कि बताया जा रहा है कि यह ग्रुप मिलकर हर दिन आईपीएल में लाखों रुपये का सट्टा लगाने का काम कर रहा है. पुलिस के मुताबिक, ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क मोबाइल के जरिए संचालित हो रहा था. आईपीएल सट्टे में कैश का लेन-देन नहीं होता है. सट्टेबाज क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए ही बुकी का पूरा काम करते हैं. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि पुलिस पूछताछ में आईपीएल सट्टे के इस अवैध कारोबार में जिले के और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
Agriculture tips: गेहूं के दानों में आएगी चमक, बढ़ जाएगा वजन, पानी डालने के बाद डाले यह तरल खाद, तेजी से होगा विकास, हरा-भरा हो जाएगा खेत 〥
Funny Jokes : एक औरत अपने पति के बॉस के साथ रोमांस कर रही थी अचानक उसके पति का फोन 〥
वह क्या है जो पत्नी कभी पति को नहीं दे सकती? बंदे के जवाब ने लूट ली महफिल 〥
मुमताज़ ने शाहरुख़ ख़ान की माँ का किरदार निभाने से किया इनकार
बूझो तो जाने: कौन मां, कौन बेटी? एक है 45 की, दूसरी 4 की, क्या आप ने पहचाना? 〥