Bengaluru, 12 नवंबर . दिल्ली लाल किला विस्फोट को लेकर कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता सी. नारायणस्वामी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का मामला है और इसमें राजनीति नहीं होना चाहिए.
सी. नारायणस्वामी ने Bengaluru में Wednesday को से बात करते हुए कहा कि ये कृत्य उन देशों द्वारा किए जा रहे हैं जो India के प्रति शत्रुता रखते हैं.
उन्होंने आग्रह किया कि सभी देशों को इस तरह के आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए एकजुट होना चाहिए. Government ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम विस्फोट से पहले कई लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों का इरादा 10 नवंबर को विस्फोट करने का नहीं था, बल्कि उनकी योजना अयोध्या और देश के अन्य हिस्सों में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विस्फोट करने की थी.
उन्होंने कहा कि हमारी खुफिया एजेंसियों ने बहुत कुशलता से काम किया, इसलिए उन सभी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. करीब 2,900 किलोग्राम विस्फोटक Haryana के फरीदाबाद से जब्त किया गया. इसमें एक डॉक्टर भी शामिल है.
नारायणस्वामी ने कहा कि इसके बाद तथाकथित डॉक्टरों का सिंडिकेट सामने आ गया है. लोगों को समझ नहीं आ रहा कि किस डॉक्टर पर भरोसा करें.
भाजपा नेता ने तथाकथित ‘डॉक्टरों के सिंडिकेट’ की आलोचना करते हुए इसे धार्मिक कट्टरपंथियों का सिंडिकेट बताया और आरोप लगाया कि उनके द्वारा किए गए अपराध धार्मिक रूप से कट्टर आतंकवाद के समान हैं.
उन्होंने Chief Minister सिद्धारमैया के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने पूछा था कि चुनाव से पहले विस्फोट क्यों हुआ. उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली बम विस्फोट का बिहार चुनावों पर असर पड़ेगा. इस पर सी. नारायणस्वामी ने कहा, यह कैसी राजनीति है? क्या ये शब्द एक Chief Minister के लिए उपयुक्त हैं?
–
एएसएच/वीसी
You may also like

आराध्या को जन्मˈ देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन﹒

रांची के विभिन्न हॉट स्पॉट पर पारंपरिक स्ट्रीट डांस ने मोहा सबका मन

आपके घर मेंˈ चूहे कभी नहीं आएंगे, चूहे भगाने का अब तक का सबसे रामबाण उपाय﹒

'मैंने नरक देखाˈ है' 100 लाशें दफनाईं अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ﹒

ख़ुद को युवकˈ बताता है इच्छाधारी नाग और करना चाहता है नागिन से विवाह﹒




