Lucknow, 29 सितंबर . उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के हाल के बयानों पर कड़ा ऐतराज जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का काम ही आरोप लगाना है. उनसे हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में नफरती सोच वाले लोग शासन कर रहे हैं, जो देश को नफरत की आग में झोंकना चाहते हैं.
अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाए जाने से सत्ताधारी दल घबरा गया है, जिसके चलते वे नफरत भरी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और राहुल गांधी को धमकी दे रहे हैं.
एशिया कप जीत पर देशभर में जश्न को लेकर अजय राय ने कहा कि हमारी टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की है, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्रत्येक भारतीय इस जीत पर गौरव महसूस कर रहा है.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा अपनी मैच फीस शहीदों के परिजनों को सौंपने के फैसले की सराहना करते हुए अजय राय ने कहा, “मैं खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं. वे देश का गौरव बढ़ाते हैं. पूरा देश उनकी उपलब्धियों पर गर्व करता है. यह जीत हमारे खिलाड़ियों की है. वे सच्चे देशभक्त हैं. मैं चाहता हूं कि वे आगे विश्व कप भी जीतें.”
बरेली विवाद पर अजय राय ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ Government पर प्रायोजित तनाव पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि निहत्थे और निर्दोष लोगों पर लाठियां चलवाई गईं, ताकि तनाव पैदा हो.
लद्दाख के पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राहुल गांधी से मिले समर्थन पर अजय राय ने कहा कि वांगचुक देश की बात करते हैं. उनकी गिरफ्तारी ठीक नहीं है. उन्हें तुरंत रिहा करना चाहिए. पूरा देश उनके साथ है.
अजय राय ने कहा कि वे और उनकी पार्टी देशभक्त हैं और उन्होंने स्वयं एशिया कप में India की जीत के बाद बधाई वाला पोस्ट किया था.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
पंजाब-हरियाणा में विजयादशमी का उत्साह, जगह-जगह रावण दहन
राजस्थान: जयपुर के कई इलाकों में बारिश, शुक्रवार के लिए अलर्ट जारी
Chanakya Niti: पति को भिखारी से राजा` बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य
ब्रिटेन: यहूदी आबादी वाले इलाके में हमला, दो लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला है
किसी के चेहरे की कॉपी करके आपत्तिजनक वीडियो बनाने का चलन, क्या इस क़ानून के ज़रिए किया जा सकता है बचाव