New Delhi, 11 अक्टूबर . India में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर Saturday को अपनी चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की.
इसे लेकर Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि India में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा.
इससे पहले दिन में सर्जियो गोर ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी. इसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज New Delhi में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई. भारत-अमेरिका संबंधों और इसके वैश्विक महत्व पर चर्चा की. उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं.”
इस दौरे पर अमेरिकी राजदूत गोर के साथ अमेरिका के प्रबंधन एवं संसाधन उप-सचिव माइकल जे रिगास भी आए हैं. यहां वह भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.
New Delhi स्थित अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजदूत गोर की यात्रा उनके औपचारिक पदभार ग्रहण से संबंधित नहीं है. उन्होंने कहा, “यह एक छोटी यात्रा है. उनका परिचय पत्र बाद में प्रस्तुत किया जाएगा, जो अभी तय नहीं हुआ है.”
अमेरिकी राजदूत गोर ने India दौरे पर विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा कर लिखा, “विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने India में अमेरिकी राजदूत पद के लिए सर्जियो गोर से मुलाकात की. उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और उसकी साझा प्राथमिकताओं पर उपयोगी चर्चा की.”
विदेश सचिव ने मनोनीत राजदूत गोर को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं.
–
डीकेपी/
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
OMG! कंपनी ने गलती से कर्मचारी के खाते में डाल दी 330 गुना सैलरी, फिर शख्स ने कर डाला ऐसा काम
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT` Scan तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और` रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है` कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज