जम्मू, 4 मई | जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन जवानों की मौत हो गई. सैन्य वाहन गहरी खाई में गिर गया.
एक अधिकारी ने बताया, “आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया. तीन सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई. बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया.”
पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
पिछले पखवाड़े से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग रामसू-रामबन खंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण बंद रहा है.
कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण सड़क बह गई है. राजमार्ग की मरम्मत कर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी 40 किलोमीटर से अधिक लंबा रामबन-रामशू खंड लगभग 300 किलोमीटर लंबे महत्वपूर्ण राजमार्ग की कमजोर कड़ी बना हुआ है.
भूमि से घिरी घाटी के लिए सेना और सभी नागरिक आपूर्ति इसी राजमार्ग से होकर गुजरती है. इस रणनीतिक राजमार्ग के अस्थायी रूप से बंद होने से घाटी में पेट्रोलियम उत्पादों, खाद्य पदार्थों आदि सहित आवश्यक वस्तुओं की कमी हो जाती है.
इस दुखद घटना ने दिसंबर 2024 के पुंछ हादसे की याद दिला दी है. जम्मू कश्मीर के पुंछ में दिसंबर 2024 में मेंढर सब डिविजन के बलनोई क्षेत्र में भारतीय सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था. तब 5 जवानों की मौत हो गई थी और 5 गंभीर रूप से घायल हुए थे. सेना का वाहन तब 300 फीट की गहरी खाई में गिर गया था.
–
केआर/
The post first appeared on .
You may also like
आईपीएल 2025 : केकेआर की राजस्थान पर एक रन से रोमांचक जीत, काम न आई पराग की 95 रनों की कप्तानी पारी
दुनिया के कई महान विचारकों ने संस्कृत को वैज्ञानिक भाषा माना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Tigress Shakti Gives Birth to Two Cubs in Ranthambhore, Boosting Tiger Population
असदुद्दीन ओवैसी की नीति कोई नहीं जानता है: मंत्री नितिन नबीन
विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करने का रह गया : तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम