Mumbai , 19 सितंबर . ‘जॉली एलएलबी-3’ कॉमेडी का डबल डोज लेकर Friday को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस अवसर पर Actor मनीष पॉल ने गजराज राव के अभिनय की तारीफ करते हुए उन्हें फिल्म को लेकर खास अंदाज में बधाई दी.
मनीष ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर गजराज राव के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. वहीं, मनीष ने तस्वीर के साथ ‘पंवाड़ी’ गाना ऐड किया.
मनीष ने इसे कैप्शन दिया, “गजराज राव सर को आज उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ की रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. आपकी शानदार एक्टिंग को स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार है.”
वहीं, Actor ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “माफ कीजिए, लेकिन गाना तो मेरी फिल्म का बजेगा.”
मनीष ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का गाना ‘पंवाड़ी’ तस्वीरों के साथ ऐड किया. यह गाना इन दिनों social media पर काफी ट्रेंड कर रहा है और कई लोग इस पर रील बना रहे हैं.
गाने के संगीत का निर्देशन एपीएस ने किया है और इसके लिरिक्स जयराज ने लिखे हैं. वहीं, इसे खेसारी लाल यादव, मासूम शर्मा, देव नेगी, निकिता गांधी, अकासा सिंह और प्रीतम ने मिलकर गाया है. गाने में खेसारी ने भोजपुरी का ठेठ अंदाज डाला, वहीं मासूम शर्मा ने हरियाणवी अंदाज से गाने को और शानदार बना दिया है.
गजराज राव फिल्म ‘बधाई हो’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ से घर-घर मशहूर हैं. इस बार वह ‘जॉली एलएलबी 3’ में एक बिजनेसमैन के किरदार में नजर आएंगे.
‘जॉली एलएलबी’ साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें अरशद वारसी, बोमन ईरानी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला थे. इसका दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज हुआ और इसमें अक्षय कुमार दिखाई दिए. इनके अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे भी नजर आए थे.
मनीष पॉल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ है, जिसमें उनके साथ वरुण धवन, जान्हवी कपूर, अक्षय ओबेरॉय, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में हैं. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
मौसम भी गजब कर रहा! बारिश तो हुई लेकिन गर्मी ने सितंबर महीने में तोड़ दिया रिकॉर्ड
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रही टक्कर, यहा देख पाएंगे आप भी मैच
Microsoft का नया आदेश: H-1B वीजा धारकों को अमेरिका लौटने की सलाह
IN-W vs AU-W 3rd ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
भूपेश बघेल का 'आइडिया' बीजेपी सरकार को भाया , दिल्ली पहुंची 'नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बारी' वाली स्कीम