New Delhi, 20 अगस्त . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था को ज्यादा मजबूत और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है. दिल्ली सरकार ने Wednesday को एक आधिकारिक आदेश जारी कर 18 आईपीएस और डैनिप्स अधिकारियों के तबादले किए हैं.
इस फेरबदल के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इस आदेश के तहत वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र नाथ तिवारी, जो पहले संयुक्त पुलिस आयुक्त (सिक्योरिटी) के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें संयुक्त पुलिस आयुक्त (New Delhi रेंज) की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं, असलम खान को संयुक्त पुलिस आयुक्त (विजिलेंस) से हटाकर अब संयुक्त पुलिस आयुक्त (सिक्योरिटी) बनाया गया है. इस फेरबदल में विजय सिंह को संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रांसपोर्ट) से हटाकर नॉर्दर्न रेंज में तैनात किया गया है, जबकि डुम्बरे मिलिंद महादेव को ‘ऑन अराइवल’ से संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रांसपोर्ट रेंज) के पद पर नियुक्त किया गया है.
दीपक पुरोहित, जो अब तक New Delhi रेंज में तैनात थे, उन्हें संयुक्त पुलिस आयुक्त (सिक्योरिटी-पीएम) का नया कार्यभार सौंपा गया है.
इसके अलावा, राजीव रंजन सिंह को संयुक्त पुलिस आयुक्त (नॉर्दर्न रेंज) से हटाकर ओएसडी टू सीपी दिल्ली नियुक्त किया गया है.
एडिशनल सीपी स्तर पर भी बदलाव हुआ है. गुगुलोथ अमृथा अब एडिशनल सीपी (विजिलेंस) की भूमिका निभाएंगी, जबकि मोहम्मद अख्तर रिजवी को एडिशनल सीपी (पीसीआर) के पद पर भेजा गया है.
डीसीपी स्तर पर भी कई अहम तबादले किए गए हैं. शरद भास्कर दराडे को डीसीपी ट्रैफिक से डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक्ट नियुक्त किया गया है, जबकि विचित्र वीर, जो वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में थे, अब डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट बनेंगे.
मोहम्मद इरशाद हैदर को ‘ऑन अराइवल’ से डीसीपी ईओडब्ल्यू बनाया गया है. वहीं, पंकज कुमार को डीसीपी (पीसीआर) से हटाकर डीसीपी (क्राइम) की जिम्मेदारी दी गई है और पवन कुमार अब डीसीपी (पीसीआर) के पद पर रहेंगे.
कृष्ण कुमार को डीसीपी स्पेशल सेल और विक्रम के. पोरवाल को डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है.
इस पूरी फेरबदल प्रक्रिया को राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को अधिक सशक्त और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैंˈˈ पौधे इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़
काशीपुर स्कूल गोलीकांड: छात्र लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, फिर टीचर के मार दी गोली
इंडिया 'ए' के लिए खेल सकते हैं रोहित शर्मा, सामने आया बड़ा अपडेट
Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर होंगे टीम इंडिया के कप्तान? BCCI का नया प्लान, वर्ल्ड कप से पहले होगा ऐलान
IBPS Clerk 2025: 10277 पदों पर बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आज अंतिम अवसर, यहां जाने अप्लाई प्रोसेस से लेकर शुल्क तक सबकुछ