New Delhi, 21 अक्टूबर . आईफोन 17 सीरीज की मजबूत बिक्री के कारण, दिग्गज टेक कंपनी एप्पल का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है और यह एनवीडिया के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.
एप्पल का शेयर आखिरी कारोबारी सत्र में 3.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 262.24 डॉलर पर बंद हुआ, जिससे कंपनी का मार्केट कैप 3.9 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. फिलहाल ग्राफिक्स चिप्स बनाने वाली कंपनी एनवीडिया 4.44 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.
काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों से पता चला है कि आईफोन 17 सीरीज ने वैश्विक स्तर पर, खासकर चीन और अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में, शुरुआती बिक्री में अपने पहले के मॉडल से बेहतर प्रदर्शन किया है.
एप्पल 30 अक्टूबर को अपनी तिमाही आय की रिपोर्ट करेगा और शेयर का अच्छा प्रदर्शन निवशकों के उत्साह को दिखाता है.
विक्रेताओं और उद्योग विश्लेषकों के अनुसार, ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देते हुए, आईफोन 17 मॉडल India में पिछले साल की आईफोन 16 सीरीज की तुलना में अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं.
टेक दिग्गज ने India में त्योहारों पर अपनी सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है. विश्लेषकों ने आईफोन 17 सीरीज की सफलता के चलते 2025 में बिक्री में 28 प्रतिशत की सालाना वृद्धि का अनुमान लगाया है.
पिछले वित्त वर्ष में एप्पल की वार्षिक बिक्री लगभग 9 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. विश्लेषकों ने बताया कि लॉन्च के पहले हफ्ते में आईफोन 17 सीरीज की बिक्री आईफोन 16 सीरीज की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक रही.
इस त्योहारी तिमाही में एप्पल 45 लाख शिपमेंट पार करने की राह पर है और नए आईफोन एयर के आने से नई लोकप्रियता मिलने की उम्मीद है.
आईफोन 17 (256जीबी) की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है, जबकि आईफोन एयर (256जीबी) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए, आईफोन 17 प्रो (256 जीबी) की शुरुआती कीमत 134,900 रुपए और आईफोन 17 प्रो मैक्स (256 जीबी) की शुरुआती कीमत 149,900 रुपए है.
India एप्पल का मैन्युफैक्चरिंग केंद्र भी बनता जा रहा है, जहां अब हर पांच में से एक आईफोन का उत्पादन देश में हो रहा है.
–
एबीएस/
You may also like
रामद्रोही तो हैं ही, कृष्णद्रोही भी हैं... गोरखपुर में अखिलेश यादव पर सीएम योगी का बड़ा हमला
मंत्री ने 8.1 किमी की दो सडकों का किया शिलान्यास
बाइक की टक्कर से महिला सहित दो युवकों की मौत, दो घायल
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: दलबदलुओं को शामिल करने से BJP कार्यकर्ता नाराज, सोलापुर में प्रदर्शन, पार्टी की टेंशन बढ़ी
कर्नाटक : आरएसएस ने चित्तपुर में 2 नवंबर को रूट मार्च की अनुमति मांगी